BJP प्रवक्ता का दावा, पार्टी के सदस्य नहीं हैं स्वामी चिन्मयानंद

0

उत्तर प्रदेश की लॉ छात्रा के साथ रेप और यौन शोषण मामले में जेल में बंद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को लेकर भाजपा ने साफ किया कि वह पार्टी के सदस्य नहीं हैं। भाजपा प्रवक्ता ने का दावा है कि चिन्मयानंद पार्टी के सदस्य नहीं हैं

स्वामी चिन्मयानंद
फाइल फोटो

भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बुधवार को समाचार एजेंसी भाषा से कहा, ‘चिन्मयानंद भाजपा के सदस्य नहीं है।’ उनसे पूछा गया कि चिन्मयानंद ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, वह पार्टी के सांसद और केन्द्रीय मंत्री भी रहे। इस पर श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने बहुत पहले चुनाव लड़ा था और मंत्री बने थे, लेकिन उसके बाद से वह भाजपा के सदस्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि चिन्मयानंद प्रकरण में कानून अपना काम कर रहा है। कानून को अपना काम करने की छूट है।

उल्लेखनीय है कि, चिन्मयानंद वाजपेयी सरकार में गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के जौनपुर से 1999 में चुनाव लड़ा था। चिन्मयानंद 1991 में बदायूं और 1998 में मछलीशहर से भी लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं।

रेप मामले में पिछले दिनों चिन्मयानंद को एसआईटी ने गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उन्हें सुनवाई के बाद जेल भेज दिया। जब से चिन्मयानंद की गिरफ्तारी हुई है बीजेपी ने धीरे-धीरे उनसे पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया है।

स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा को जबरन धन उगाही के मामले में एसआईटी ने बुधवार (25 सितंबर) को गिरफ्तार कर लिया। उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। छात्रा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया था। चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर चिन्मयानंद से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है।

Previous articleपुणे में भारी बारिश के बाद जलभराव, स्कूल-कॉलेज बंद, 12 लोगों की मौत
Next articleWATCH! Man thrashed after calling for Hindu Rashtra at Mangaluru mall in Karnataka, video goes viral