उत्तराखंड: केदारनाथ में टेक ऑफ करते वक्त क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, सभी यात्री सुरक्षित

0

उत्तराखंड के केदारनाथ हेलीपैड पर में सोमवार सुबह टेक-ऑफ करते वक्त एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद सभी छह यात्री और पायलट सुरक्षित हैं।

केदारनाथ

यह घटना सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हेलीकॉप्टर टेक-ऑफ के दौरान एक बिजली के तार से टकरा गया, जिस कारण यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के दौरान हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया था।

इससे पहले 21 अगस्त को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी। उत्तरकाशी में बादल फटने के कारण हुए हादसे के बाद चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्य में इस हेलिकॉप्टर को लगाया गया था।

आपदा के बाद से केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की यहं 7वीं घटना है। पिछले साल केदारनाथ में वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह घटना कैमरे में कैद भी हुई थी।

Previous article‘हाऊडी मोडी’ में पीएम मोदी के ‘अबकी बार, ट्रंप सरकार’ के नारे पर भड़की कांग्रेस, आनंद शर्मा का आरोप- मोदी ने किया ट्रंप का चुनाव प्रचार
Next articleसोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने तिहाड़ जेल में पी चिदंबरम से की मुलाकात