कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर एक बार फिर से जोरदार हमला बोला है। प्रियंका ने बुधवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि इस सरकार में निवेशकों का भरोसा डगमगा चुका है।

प्रियंका गांधी ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘चकाचौंध दिखाकर रोज 5 ट्रिलियन-5 ट्रिलियन बोलते रहने या मीडिया की हेडलाइन मैनेज करने से आर्थिक सुधार नहीं होता। विदेशों में प्रायोजित इवेंट करने से निवेशक नहीं आते।’’ प्रियंका ने आरोप लगाया, ‘‘निवेशकों का भरोसा डगमगा चुका है। आर्थिक निवेश की जमीन दरक गई है।’’
प्रियंका ने जो खबर शेयर की है उसके मुताबिक अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का मोदी सरकार में विश्वास लगातार कम हो रहा है जिसका नतीजा है कि पिछले तीन महीनों में ही बाहर के निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से 4.5 अरब डॉलर निकाल लिए हैं।
एक अन्य ट्वीट में प्रियंका गांधी ने लिखा, “मगर भाजपा सरकार इस सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रही। आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में ये मंदी ‘स्पीड ब्रेकर’ है, इसको सुधारे बिना सब रंग-रोगन बेकार है।”
मगर भाजपा सरकार इस सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रही। आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में ये मंदी ‘स्पीड ब्रेकर’ है, इसको सुधारे बिना सब रंग-रोगन बेकार है। #मंदीकीमार
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 18, 2019