स्वरा भास्कर की फोटो पर किए गए अश्लील कमेंट को BJP सांसद ने किया लाइक, अभिनेत्री ने लगाई क्लास तो मांगी माफी

0

अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सांसद को निशाने पर लिया और जमकर फटकार लगाई। स्वरा भास्कर के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

स्वरा भास्कर

दरअसल, हाल ही में अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी। उस पोस्ट को स्वरा ने कैप्शन दिया था, ‘कहीं दूर जब दिन ढल जाए…’। स्वरा के उस पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर्स ने घटिया और अश्लील कमेंट किया था। वहीं फैजाबाद से भाजापा सांसद लल्लू सिंह के ट्विटर हैंडल से उस अश्लील कमेंट को लाइक किया गया। इसके बाद मंगलवार को स्वरा भास्कर ने लल्लू सिंह द्वारा इस कमेंट को लाइक करने पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

स्वरा भास्कर ने कुछ फोटोज पोस्ट करते हुए एक ट्वीट है। इस ट्वीट के साथ एक्ट्रेस ने दो फोटो भी शेयर की। एक फोटो में लल्लू सिंह द्वारा लाइक किए गए कमेंट के साथ ही पोस्ट पर शख्स का अश्लील कमेंट दिख रहा है। वहीं, दूसरे फोटो में स्वरा का लल्लू सिंह को संदेश है।

स्वरा ने लिखा, ‘माननीय सांसद महोदय श्री लल्लू सिंह जी’ आप मर्यादा पुरूषोतम श्री रामचंद्र की नगरी का प्रतिनिधित्व करते हैं लोक सभा में। महिलाओं के साथ छेड़खानी करती हुई, बलात्कारी मानसिकता दर्शाती हुई है और इस देश के साइबर क्राइम कानून के हिसाब से साइबर यौन उत्पीड़न करती हुई उस घटिया ट्वीट को ‘लाइक’ करके आप ऐसी ओछी हरकतों को प्रोत्साहन दे रहे हैं।’

स्वरा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- “आप मेरे पिता की उम्र के हैं, इस देश के संसद का हिस्सा हैं। आपको महिलाओं की इज्जत करने का उदाहरण बनना चाहिए, राम राज्य के संस्कारों का प्रतीक बनना चाहिए ना कि सड़कछाप गुंडई की वाह- वाही करनी चाहिए। यह न तो आपको शोभा देता है ना ही आपके पद के अनुकूल है। सादर- स्वरा भास्कर।”

स्वरा भास्कर के इस ट्वीट के बाद लगातार लोगों के रिएक्शन्स आ रहे हैं। कुछ लोग भाजपा को इसमें घसीट रहे हैं, तो कुछ लोग स्वरा का साथ दे रहे हैं। स्वरा भास्कर की इस तीखी प्रतिक्रिया के बाद लल्लू सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से माफी मांगी।

भाजपा सांसद ने अपने ट्वीट में लिखा, “यह कृत्य में अनजाने में स्क्रॉल करते वक़्त हुआ होगा जिसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूँ। मेरा इस तरह का कोई उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करने का कभी नही रहा है। आप मेरे सामाजिक व व्यक्तिगत जीवन के बारे में स्वयं पता कर सकती है।”

बता दें स्‍वरा अपनी बेबाक राय के लिए अक्‍सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में स्वरा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। स्वरा ने जो ट्वीट किया है उसमें वह इस्तीफे का ऐलान कर रही हैं। स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ im resigning! Yeh raitaa mere bas ka nahi hai!।’

Previous articleमनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक के दिग्गज कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय ने किया गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी
Next articleनए ट्रैफिक नियम: गुरुग्राम पुलिस ने काटा 23 हजार का चालान, कांग्रेस नेता बोले- “अंग्रेज़ ऐसे ही ‘कर’ लगा कर गरीब जनता से पैसे वसूलते थे”