बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अदनान सामी ने गुरुवार (15 अगस्त) को एक सोशल मीडिया ट्रोल को करारा जवाब दिया है, जिसने उनसे उनके पिता के बारे में पूछा था।

दरअसल, ट्विटर पर गुरुवार को एक ट्रोल ने गायक अदनान सामी से पूछा कि उनके पिता कहां पैदा हुए और कहां मरे। इसके जवाब में गायक ने कहा, “मेरे पिता 1942 में भारत में पैदा हुए, 2009 में भारत में ही मरे। आगे बोलो।” यह सवाल अदनान से गुरुवार को जिस सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछा था, उसका नाम मोहम्मद शफीक था। उसके ट्विटर अकाउंट में पता कराची का लिखा है।
My father was born in 1942 in India & died in 2009 in India!!! Next! https://t.co/M11nbQonWh
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 15, 2019
ट्रोल्स यहीं नहीं रुके। एक अन्य यूजर ने उनसे पूछ लिया कि आपने आखिरी बार बीफ कब खाया था। इस पर अदनान ने जवाब दिया, ‘दुनिया जानती है कि मैंने कितना खाया है। मुझे लगता है कि तुम हमेशा बीफ खाते हो और इस महान उपलब्धि से तुमने सिवाय कर्ज बढ़ाने के क्या हासिल कर लिया है।’
The world knows how much I’ve eaten!! I suppose you eat beef all the time & by doing so, what have you achieved by this great achievement apart from debt & load shedding?!? https://t.co/lfPwp6QWyb
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 15, 2019
बता दें कि अदनान सामी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को इस खास दिन की मुबारकबाद भी दी थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ““ढेर सारे प्यार और दुआओं के साथ सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।”
Here’s Wishing Everyone HAPPY INDEPENDENCE DAY with lots of Love & Duas… #JaiHind!!!???? #IndependenceDayIndia#IndependenceDay2019#ProudToBeIndian pic.twitter.com/UkFc7FRMY1
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 14, 2019
बता दें कि, अदनान सामी ब्रिटेन में पैदा हुए और पहले कनाडा की नागरिकता रखते थे। वे पाकिस्तानी मूल के हैं। उन्हें 2016 में भारतीय नागरिकता मिली थी। ‘कभी तो नजर मिलाओ’ और ‘लिफ्ट करा दे’ जैसे गानों के लिए भारत में मशहूर सामी कई सारे म्यूजिकल इंस्ट्रमेंट बजाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हमेशा कहा है कि उन्हें भारत से जो प्यार मिला है, वही उनके लिए ‘सब कुछ’ है। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)