पाकिस्तानी मूल के मशहूर गायक और संगीतकार अदनान सामी ने आरोप लगाया है कि कुवैती एयरपोर्ट इमिग्रेशन के अधिकारियों ने बेवजह उनकी टीम को परेशान किया और उनके स्टॉफ को इंडियन डॉग्स कहा। ख़बरों के मुताबिक, अदनान कुवैत अपने लाइव सिंगिंग शो के लिए गए थे।

अदनान सामी ने रविवार(6 मई) को ट्विटर पर कुवैत में भारतीय दूतावास को टैग करते हुए लिखा कि, ‘हम आपके शहर में मोहब्बत लेकर आए थे और हमारे साथ ऐसा सलूक किया गया। आपने हमारी कोई मदद नहीं की। कुवैती एयरपोर्ट इमिग्रेशन के लोगों ने बेवजह मेरे स्टाफ को परेशान किया। उन्हें ‘इंडियन डॉग्स’ कहा और इस बारे में जब आपसे संपर्क किया तो आपने कुछ नहीं किया। इस तरह का व्यवहार करने की कुवैतियों की हिम्मत कैसे हुई?’
https://twitter.com/AdnanSamiLive/status/993147114426380288?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.khabarindiatv.com%2Fentertainment%2Fbollywood-adnan-sami-says-his-staff-were-called-indian-dogs-at-kuwait-airport-sushma-swaraj-takes-cognizance-581350&tfw_site=IndiaTVHindi
अदनान सामी के इस ट्वीट के बाद ही राज्य गृह मंत्री किरण रिजेजू ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, मैं क्षमा चाहूंगा कि आपको ऐसा सुनना पड़ा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आपके इस मामले को देख रही हैं और आप उनसे संपर्क कर सकते हैं।
अदनान सामी के इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि, ‘कुवैत में मेरा सबसे बुरा समय रहा है। एयरलाइन और इमीग्रेशन इतने मुश्किल हैं कि हमने अपनी फ्लाइट तक मिस कर दी थी और बाहर निकलने के लिए एमीरेट्स की फ्लाइट बुक करनी पड़ी।’
I had the worst time when I went to Kuwait as well. The airline was so difficult along with the immigration that we missed our flight and had to rebook an emirates flight just to get out!
— Sophie C (@Sophie_Choudry) May 7, 2018
किरण रिजिजू के ट्वीट का जवाब देते हुए अदनान सामी ने लिखा, आपने हमारी चिंता की इसके लिए धन्यवाद। सुषमा स्वराज जी का दिल संवेदनाओं से भरा है और वो लगातार मुझसे संपर्क में हैं और हमारा ध्यान रख रही हैं। हमें गर्व है कि वे हमारी विदेश मंत्री हैं और दुनिया में हर जगह हमारा ख्याल रखती हैं।
https://twitter.com/AdnanSamiLive/status/993186164180963328?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.firstpost.com%2Fentertainment%2Fadnan-sami-staff-indian-dogs-kuwait-immigration-staff-adnan-sami-concert-kuwait-adnan-sami-twitter-sushma-swaraj-110199.html&tfw_creator=firstposthindi&tfw_site=firstposthindi
बता दें कि, अदनान सामी पहले पाकिस्तानी नागरिक थे लेकिन 1 जनवरी 2016 को उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई थी। भारत में संगीत की दुनिया में उन्होंने अलग मुकाम हासिल किया है, वो बॉलीवुड के लिए अब तक कई गाने गा चुके हैं।