विश्व कप क्रिकेट मैच में इंग्लैंड के हाथों भारत की 31 रनों की हार को लेकर सियासत शुरु हो गई है। रविवार को हुए भारत-इंग्लैंड के मुकाबले के बाद जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हार के लिए भारतीय खिलाड़ियों की जर्सी का रंग बदलने को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि रविवार को हुए इस मैच में भारतीय टीम की ‘ब्लू’ के स्थान पर ‘केसरिया’ जर्सी थी।
टीम इंडिया की हार के बाद खिलाड़ियों की नई जर्सी पर बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने भी ट्वीट कर एक कमेंट किया, हालांकि इसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। हुमा द्वारा टीम इंडिया की जर्सी से जुड़े किए गए ट्वीट के बाद लोग उन्हें अंधविश्वासी बता रहे हैं। भारत की हार के बाद हुमा ने ट्वीट किया, ‘मैं अंधविश्वासी बिल्कुल नहीं… लेकिन क्या हम ब्लू जर्सी को वापस ला सकते हैं…कहना काफी है’।
Not superstitious at all .. but can we please have the Blue jersey back .. enough said ??♀️
— Huma Qureshi (@humasqureshi) June 30, 2019
अभिनेत्री के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘हुमा कुरैशी मैडम, जर्सी नहीं नजरें बदलो। 1990 नहीं 2019 का भारत है। समझी’। एक अन्य यूजर ने लिखा है इस टिप्पणी की आवश्यकता नहीं थी। इसमें जर्सी का कलर कहां से आ गया?
इससे पहले जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने भारत के हार जाने पर ट्वीटर पर लिखा, ‘‘मुझे अंधविश्वासी कहें किंतु मैं यह कहूंगी कि विश्व कप क्रिकेट 2019 में भारतीय टीम की जर्सी ने उसकी जीत का सिलसिला खत्म कर दिया। भगवा जर्सी ने भारत के विश्व कप क्रिकेट में विजय अभियान को थाम दिया।’’
Call me superstitious but I’d say it’s the jersey that ended India’s winning streak in the #ICCWorldCup2019.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) June 30, 2019
दरअसल, इस मैच में वैकल्पिक जर्सी की आवश्यकता इसलिए हुई, क्योंकि आईसीसी ने विश्व कप से पहले ही यह दिशानिर्देश दिया था कि टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले टूर्नामेंटों के लिए मेजबान देश को छोड़कर हर टीम को अलग-अलग रंगों की दो जर्सी रखनी होगी। इंग्लैंड की खिलाड़ियों की जर्सी का रंग और अभी तक पहन रही टीम इंडिया की जर्सी का रंग लगभग एक ही जैसा था। इसलिए टीम इंडिया की जर्सी को बदला गया जो नीली और नारंगी रंग की थी।
हुमा कुरैशी के ट्वीट पर देखें लोगों की प्रतिक्रियाएं:
Madam, जर्सी नही नज़रें बदलो। ये 1990 नही 2019 का भारत है। समझी
— shivam sahu (@shivam_sahu001) June 30, 2019
Colour of jersey doesn't matter, it's about how you play the game.
— Dinesh Kumar (@DineshK85668627) June 30, 2019
No superstitious at all…plz let them play in this jersey..finally they have started playing mind games too…very necessary!! #PakNoChance
— Nikita Parashar (@Nikita197j) June 30, 2019
Ur tweet is like ur underwear. Sabko pata hai green colour ki hai chaand sitaare waali, lekin dikhti nahi hai???
— prachand2019 (@prachand2019) June 30, 2019
That comment was not required.. isme jersey ka color kaha se aa gya..
— mukta (@mukta25982641) June 30, 2019
मुझे पता था जलेगा पर इतना जलेगा इसकी उम्मीद न थी। ?????
— shivam sahu (@shivam_sahu001) June 30, 2019
Ek match ki baat thi bus ye , away jersey h aapko bhi pata h . Etni notanki ki jarurat nahi h motrma.
— Ankit Singh (@AnkitSi19061462) June 30, 2019
It was there for a single match. Why so much hatred?
— Mrityunjay Singh (@Mrityunjay3D) June 30, 2019
Why? You have problem with saffron jersy?
— Anuj Jain (@anuj_jn) June 30, 2019
Kisi ne Poocha aapko???? They wore just for today's match only… Aapke Pravachan Ki zaroorat nahi hai..
— Vishal Rankawat (@iamvishal_____) June 30, 2019
Colour of jersey doesn't matter, it's about how you play the game.
— Dinesh Kumar (@DineshK85668627) June 30, 2019
बता दें कि जॉनी बेयरस्टो (111) के शतक के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने एजबेस्टन मैदान पर रविवार को खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के 38वें मैच में भारत को 31 रनों से हरा दिया। मेजबान इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया और फिर भारत को 50 ओवरों में पांच विकेट पर 306 रनों पर रोक दिया। वर्ष 1992 के बाद से यह पहला मौका है जब विश्व कप के किसी मैच में इंग्लैंड ने भारत को मात दी है।
विश्व कप क्रिकेट 2019 के अब तक के सफर में भारत सात मैच जीतकर 11 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और उसे अभी बंगलादेश और श्रीलंका से एक-एक मैच खेलना है। पाकिस्तान आठ मैचों में नौ अंक हासिल करके अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है और उसे अभी बंगलादेश के साथ एक मैच खेलना है। इंग्लैंड आठ मैच खेलकर 10 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।