भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे, जिसके बाद अब वो पूरे विश्व कप 2019 से बाहर हो गए हैं। शिखर धवन की जगह बीसीसीआई ने रिषभ पंत को टीम में शामिल किया है। इसी बीच, धवन ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने सभी फैंस को शुभकामनाएं के लिए शुक्रिया कहा। उनके इस वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसको लेकर वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (20 जून) की शाम को शिखर धवन के लिए ट्वीट किया। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “प्रिय शिखर धवन, इस बात में कोई शक नहीं कि आपके खेल को पिच भी मिस करेगी लेकिन मैं आपके जल्दी ठीक होने की उम्मीद करता हूं, जिससे आप जल्द से जल्द मैदान पर लौटें और एक बार फिर देश की जीत में ज्यादा से ज्यादा योगदान दें।”
बता दें कि, पीएम मोदी ने अब तक बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार की वजह से बच्चों की हो रहीं मौतों पर अभी तक कोई ट्वीट नहीं किया है। जिसको लेकर वो विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स के भी निशाने पर हैं।
Dear @SDhawan25, no doubt the pitch will miss you but I hope you recover at the earliest so that you can once again be back on the field and contribute to more wins for the nation. https://t.co/SNFccgeXAo
— Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2019
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुजफ्फरपुर जिले में चमकी बुखार की वजह से अब तक करीब 135 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। बच्चों की मौत की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना की हर कोई निंदा कर रहा है, लेकिन इस पूरे घटना पर पीएम का अभी तक कोई ट्वीट या बयान सामने नहीं आया है। इसी बीच, शिखर धवन पर अपनी प्रतिक्रिया देकर पीएम मोदी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए।
पिंकू शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा, “प्रधानमंत्री जी को छोटी से छोटी बातों का पता रहता है परन्तु बिहार में बच्चों की मौत से जो हाहाकार मचा हुआ है सायद उसकी जानकारी नही है सही भी है बच्चे कौन सा वोट देते है!!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “40 में से 39 सीट दे दिया बिहार ने और आप धवन के अंगूठे पर ट्वीट कर रहे हो, और मुज्जफरपुर पर मनमोहन सिंह बने हो!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सर शिखर धवन की चोट तो ठीक हो जाएगी लेकिन जो 115 बच्चे इलाज के अभाव में चले गये वो कभी लौट कर नहीं आंएगे। जरा दो शब्द उनके लिए भी लिख दीजिए।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “आप महान हो प्रभु, एक प्रोफेशनल खिलाड़ी का स्वस्थ होना देश के लिए जरूरी भी है देश को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करनी चाहिए.. गरीबों के बच्चों का क्या है गलती है उनकी जो गरीबी में भी बच्चे पैदा करते हैं नही खिला सकते नही इलाज़ करा सकते तो इसमें नीतीश या सरकार का क्या दोष है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मोदी जी दो शब्द बिहार के ऊपर भी बोल दीजिये, आप ही तो कहते थे कि हर एक सीट पे मोदी खड़ा है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “माननीय को शिखर धवन चोटिल है ये तो नजर आ गया पर बिहार के सैंकड़ों बच्चों की लाश नहीं नजर आयी। साहेब 39 सीट दिए थे हम बिहारी कुछ तो हमारी भी सम्मान कर दो। फक्र है आपकी धोखेबाजी पर।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “चलो अच्छा है मुजफ्फरपुर के बच्चों के लिए ट्वीट नहीं किया नहीं तो उनकी आत्मा की शांति भंग हो जाती।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स उनके इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
चलो अच्छा है मुजफ्फरपुर के बच्चों के लिए ट्वीट नहीं किया नहीं तो उनकी आत्मा की शांति भंग हो जाती।
— KARAN THAPAR DESI (@DesiStupides) June 20, 2019
बिहार में दो सौ से ज्यादा बच्चे मरें उनके घर का
चिराग बुझ गया @narendramodi जी एक ट्वीट
तक नही किये?क्योंकि वो गरीब के चिराग थे शिखर आमिर है उसके
अंगुली में हल्की चोट आयी है, ठीक हो जायेंगे— Ramesh Yadav (@iRameshrjd) June 20, 2019
माननीय को शिखर धवन चोटिल है ये तो नजर आ गया पर बिहार के सैंकड़ों बच्चों की लाश नहीं नजर आयी।
साहेब 39 सीट दिए थे हम बिहारी कुछ तो हमारी भी सम्मान कर दो।फक्र है आपकी धोखेबाजी पर ???
— Rishikesh Sharma (@AlphaRishikesh) June 20, 2019
Matlab besharmi ki hadd hai Modiji. ek cricketer ke injured hone pe jhat se tweet Nikal jaata hai Lekin 100 se zyada masoomo ki maut pe na muh se aawaz na twitter se tweet nikalta hai. But aapki bhi galti nahi hai ,aapke bhakt ye bhi defend kar lenge.
— Roshan Rai (@RoshanKrRai) June 20, 2019
मोदी जी दो शब्द बिहार के ऊपर भी बोल दीजिये, आप ही तो कहते थे कि हर एक सीट पे मोदी खड़ा है।
— Ballu (@hunt_bhai) June 20, 2019
Modi ji, 100 kids have died in Bihar, unke liye bhi kuch keh dijiye.
— Retired Vasooli Bhai (@Vishj05) June 20, 2019
सर शिखर धवन की चोट तो ठीक हो जाएगी लेकिन जो 115 बच्चे इलाज के अभाव में चले गये वो कभी लौट कर नहीं आंएगे। जरा दो शब्द उनके लिए भी लिख दीजिए। ?
— IRONY MAN (@karanku100) June 20, 2019
प्रधानमंत्री जी को छोटी से छोटी बातों का पता रहता है परन्तु बिहार में बच्चों की मौत से जो हाहाकार मचा हुआ है सायद उसकी जानकारी नही है सही भी है बच्चे कौन सा वोट देते है !!
— पिंकू शुक्ला (@shuklapinku) June 20, 2019
Narendra Modi जी आपने जो किया बहुत बढ़िया किया,लेकिन आपको बिहार के बच्चों की चिंता शायद नहीं है क्यों कि आप इस बात की खुशी के लिए दिल्ली में Party करने वाले है।
खैर कौन से आपके #बच्चे मर रहे है। ??
— Sonam Jain (@sonamJain001) June 20, 2019
Shame on you Mr Prime Minister.
— KARAN THAPAR DESI (@DesiStupides) June 20, 2019
धवन के लिए ट्वीट बिहार में मरते बच्चो के लिए बेड, दवाई,फल ही भेज दो साहेब जी।
— RishiSaini सेवादल INC (@Rishi_INC) June 20, 2019