VIDEO: मैच के साथ भारतीय सहित ऑस्ट्रेलियाई फैंस का दिल भी जीत ले गए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

0

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के शतक और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की उम्दा पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने क्रिकेट विश्व कप के लीग मैच में रविवार को लंदन में आस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर उसके लगातार 10 जीत के अभियान को थाम दिया।

विराट कोहली
@BCCI

भारत के 353 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया की टीम स्टीव स्मिथ (69), डेविड वार्नर (56), एलेक्स कैरी (नाबाद 55) और उस्मान ख्वाजा (42) की पारियों के बावजूद 316 रन ही बना सकी जिससे भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारतीय टीम चर्चा में तो है ही, लेकिन कप्तान विराट कोहली एक ‘खास’ वजह से चर्चा में हैं और लोग उनकी दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, मैच के दौरान भारतीय दर्शक ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के खिलाफ हूटिंग करने लगे। इसके बाद कोहली स्मिथ के बचाव में उतर आए। ओवल मैदान पर कोहली के इस काम ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस का भी दिल जीत लिया।

आपको बता दें कि गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों में एक साल के प्रतिबंध का सामना करने वाले स्मिथ को इंग्लैंड में अब तक दर्शकों के प्रतिकूल व्यवहार का सामना करना पड़ा है। रविवार को मैच के दौरान भारतीय प्रशंसकों ने स्मिथ के स्ट्राइक पर आते ही ‘धोखेबाज, धोखेबाज’ कहना शुरू कर दिया।

हालांकि, भारत की बल्लेबाजी के दौरान कोहली ने स्मिथ का बचाव किया। हार्दिक पंड्या के आउट होकर बाहर जाने के दौरान स्मिथ जब थर्ड मैन पर जाने लगे तो दर्शकों ने उनकी हूटिंग शुरू कर दी। स्मिथ की असहजता को समझते हुए कोहली ने दर्शकों को इशारा किया कि वे आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान की हूटिंग करने की जगह उनकी हौसलाफजाई करें।

कोहली के इस व्यवहार की विश्वभर में चौतरफा चर्चा हो रही है। खासकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि स्मिथ और डेविड वॉर्नर को 2018 में बॉल टैंपरिंग के आरोप सिद्ध होने के बाद एक साल के लिए बैन कर दिया था। दोनों ने 2019 इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी की। इसके बाद विश्व कप 2019 में ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम में लौटे।

 

Previous articleSourav Ganguly calls unnamed cricketer ‘attention seeker,’ netizens think he’s criticising Sanjay Manjrekar
Next articleविश्वकप 2011 के हीरो रहे युवराज सिंह आज कर सकते हैं संन्यास की घोषणा, मुंबई में मीडिया से करेंगे मुलाकात