बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान के उस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है जिसमें अभिनेता एक सुरक्षा गार्ड को एक प्रशंसक बच्चे से कथित रूप से ठीक व्यवहार नहीं करने को लेकर थप्पड़ मारते दिख रहे हैं।
फाइल फोटो- सलमान खानघटना के बारे में बताया जा रहा है कि यह फिल्म ‘भारत’ के प्रीमियर के दौरान हुई जो कि ईद के मौके पर बुधवार (5 जून) को रिलीज हुई। वायरल हो रहें है इस वीडियो में सलमान खान अपने वाहन की ओर चलते दिख रहे हैं जबकि एक सुरक्षा गार्ड उनके लिए रास्ता बना रहा है। अभिनेता कथित तौर पर सुरक्षा गार्ड द्वारा भीड़ में शामिल एक बच्चे से किए गए व्यवहार को लेकर नाराज हो गए। सलमान ने उस सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ मार दिया, जिससे वह और वहां मौजूद सभी लोग स्तब्ध रह गए।
कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने अभिनेता की उनके व्यवहार को लेकर आलोचना की, वहीं उनके प्रशंसक उनके समर्थन में उतर आए। एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘‘यह सलमान खान का अहंकार है, वह यह काम विनम्रता से भी कर सकते थे।’’ एक प्रशंसक ने लिखा, ‘‘बहुत अच्छा सलमान खान। नापसंद करने वाले कुछ नकारात्मक कहानियां बनाएंगे लेकिन आपकी जानकारी के लिए, सलमान खान ने अपने सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ मारा जो छोटे बच्चों की देखभाल करने में असफल रहा जो भीड़ में दब रहे थे…।’’
एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, ‘‘हे भगवान सलमान खान ने प्रशंसक बच्चे से रूखा व्यवहार करने के लिए एक सुरक्षा गार्ड को वस्तुत: थप्पड़ मार दिया।’’ बता दें कि, इसी तरह तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहें है। सलमान खान के कई प्रशंसक अभिनेता को ईद की बधाई देने के लिए उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर एकत्रित हुए थे। (इंपुट: भाषा के साथ)
देखिए वीडियो
#EidMubarak pic.twitter.com/nJSVP4Gzqa
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 5, 2019