प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में रडार वाले बयान के बाद अब डिजिटल कैमरा और ईमेल के इस्तेमाल को लेकर किए गए एक नए दावे के बाद विवाद शुरू हो गया है। न्यूज़ नेशन को दिए इंटरव्यू का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ने दावा करते हुए कहा कि उन्होंने वर्ष 1987-88 में डिजिटल कैमरे से एक तस्वीर खींचकर ईमेल की थी। इस बयान के बाद मोदी सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के साथ-साथ राजनीतिक दलों के भी निशाने पर हैं। वहीं, पीएम मोदी के इस दावे से सोशल मीडिया हैरान और परेशान है।

राजनीतिक पार्टियों के नेताओं, बॉलीवुड और सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स पीएम मोदी के इस दावे की तह तक जाने में लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ना सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स बल्कि राजनीतिक पार्टियां भी इस मुद्दे पर बहस कर रहे हैं। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस दावे को अपने पक्ष में हथियार के रूप में इस्तेमाल कर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया, “दोबारा मत पूछना कि कांग्रेस ने 60 सालों में क्या किया!”
दोबारा मत पूछना कि कांग्रेस ने 60 सालों में क्या किया! pic.twitter.com/AAhO4M55wa
— Congress (@INCIndia) May 13, 2019
पार्टी के अलावा कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल कम्युनिकेशंस हेड दिव्या स्पंदना (राम्या) ने वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री मोदी के इस दावे पर टिप्पणी की है। दिव्या स्पंदना ने लिखा है कि क्या आप सोच सकते हैं कि 1988 में नरेंद्र मोदी की ईमेल आईडी क्या थी? मुझे लगता है dud@lol.com
Any guesses as to what @narendramodi email id was in 1988?
dud@lol.com is my guess https://t.co/iVnSHtGsIn— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) May 12, 2019
वहीं, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष सदुद्दीन ओवैसी ने लिखा कि प्रधानमंत्री के पास बटुआ नहीं था, क्योंकि पैसे नहीं थे, लेकिन 1988 में उनके पास ईमेल और डिजिटल कैमरा था। एक इकॉनोमिस्ट रूपा सुब्रमण्या ने पीएम मोदी के इस दावे पर ट्वीट कर लिखा कि 1988 में पश्चिमी देशों में भी कुछ ही शिक्षाविदों और वैज्ञानिकों के पास ही ईमेल उपलब्ध था, लेकिन मोदी ने 1988 में ही हिंदुस्तान में ईमेल का इस्तेमाल कर लिया था। जबकि बाकी देश के लिए 1995 में इसका आधिकारिक रूप से इस्तेमाल लागू हुआ।
बॉलीवुड अभिनेता और बेंगलूरू से लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रकाश राज ने भी इस पर ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने पीएम मोदी के इस इंटरव्यू का वीडियो शेयर कर ट्वीट किया है कि हम लोगों को जहां तक जानकारी है तो यह ऐसा 1990 के दशक में हुआ था…लेकिन हमारे चौकीदार के पास डिजिटल कैमरे और ईमेल की जानकारी 1980 के दशक में ही हो गई थी…हालांकि वे उस समय जंगल में थे…महाभारत पढ़ते हुए…क्लाउड्स से घिरे…उल्लू बनाने के भी हद होती है…भाई।’
इसके अलावा पीएम मोदी के वायरल वीडियो के जवाब में पत्रकार शाहिद अख्तर ने लिखा है कि पहला डिजिटल कैमरा 1990 में बिक्री के लिए सामने आया था। ये लोजिटेक फोटोमैन का ग्रे वर्जन था, लेकिन पीएम मोदी के पास ये 1988 में ही था। इसके अलावा तब उन्होंने इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर लिया था, जबकि भारत में 14 अगस्त, 1995 में इंटरनेट आया था। ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है।
देखिए, कुछ लोगों की प्रतिक्रियाएं:
In 1988, even in the developed west, email was available to a few academics and scientists but Modi somehow used it in 1988 in India before it was officially introduced to the rest of us in 1995. ? https://t.co/cq3nhRLEQJ
— Rupa Subramanya (@rupasubramanya) May 12, 2019
The first digital camera to actually go on sale was the 1990 Dycam Model 1. A grey version was marketed as the Logitech Fotoman.
But Modi has it in 1988. He also had email service though internet was introduced in India on 14 August 1995.— Shahid Akhtar (@shahidakhtar) May 12, 2019
Modi: "I used Digital Camera and Email in 1987-88."
Fact:
? Kodak unveiled the first consumer digital camera (model DC 40) on March 28, 1995 in US
? Videsh Sanchar Nigam Limited (VSNL) launched public Internet access in India on August 15, 1995
Modi is a pathological liar. pic.twitter.com/cCPEUigpNV
— Rofl Republic (@i_theindian) May 12, 2019
@PMOIndia ke paas batwa nahi tha (kyunki paise nahi the!) lekin 1988 mein digital camera aur email tha?
All of this would be really funny if it weren’t so embarrassing. A PM who’ll literally say ANYTHING that comes to his mind can’t possibly be trusted with our national security https://t.co/pmoGNQQtHi
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 12, 2019
In 87 he had the digital camera and he was e-mailing people in 87-88… is he a chronic liar? Or just delusional https://t.co/nAmG5GZBSG
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 13, 2019
THOUGH we CITIZENS knew only in 90s…Our CHOWKIDAR derived the knowledge of DIGITAL CAMERAS and EMAILS in the 80s ..while he was in the forests ..by reading MAHABHARATA…surrounded by CLOUDS….???. ULLU BANANA KA BHI HADH HOTA HAI ..BHAI pic.twitter.com/WMeKy1VfGH
— Prakash Raj (@prakashraaj) May 13, 2019
I had a digital camera in 1987-88. And I took a colour photo, which I sent by email in 1987-88. — Narendra Modi.
The joke is not on Modi.
The joke is on the "educated" elite/middle class supporters of Modi who have made idiocy and ignorance fashionable.
— NissimMannathukkaren (@nmannathukkaren) May 13, 2019
Modi claims that he had a digital camera in 1987-88 and an email account in 1988. He even sent a color photo as an email attachment within India in 1988 too.
Modi suffers from serious illness and he needs proper medical care!— Ashok Swain (@ashoswai) May 12, 2019
Internet in India was made publicly available in 1995 by VSNL but Modi was sending emails in 1987
Oh, and he was sooo poor that he owned a digital camera in 1987; most of the households purchased it 20 yrs later
Modi is the biggest embarrassment for India! pic.twitter.com/gYDuuCVvxJ
— Gaurav Pandhi गौरव पांधी (@GauravPandhi) May 13, 2019
35 साल भिक्षा माँग कर खाने वाले के पास डिजीटल कैमरा भी था और ईमेल सुविधा भी।
बस आटा की तरह डाटा भी माँगना पड़ता था। ? https://t.co/WLIAcIBfap
— व्यंग्यकार Umashankar Singh (@umashankarsingh) May 13, 2019
इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा था?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को न्यूज नेशन चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, “शायद, देश में… मैंने पहली बार डिजिटल कैमरा का उपयोग किया था, 1987-1988 में और उस समय काफी कम लोगों के पास ईमेल रहता था। तो मेरे यहां विरमगाम तहसील में आडवाणी जी की सभा थी, मैंने डिजिटल कैमरा पर उनकी फोटो खींच ली और दिल्ली को ट्रांसमिट की और दूसरे दिन कलर फोटो छपी तो आडवाणी जी को बड़ा सरप्राइज हुआ।” प्रधानमंत्री मोदी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह फैल रहा है।
This man is an incredible liar, digital camera in 1988, email in Mumbai in 1988. Man says whatever comes to his head. pic.twitter.com/Fd0bZytS9D
— Bottomlinesman? (@chulbulThurram) May 12, 2019