VIDEO: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में जनसेना के विधायक प्रत्याशी मधुसूदन गुप्ता ने पोलिंग बूथ पर EVM को तोड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान गुरुवार (11 अप्रैल) से शुरू हो गया है। पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान केंद्रो पर समय से पहले से ही लोगों की लाइन नजर आ रही थी। सुरक्षा के लिए पूरे चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। आंध्र प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए भी गुरुवार को ही मतदान हो रहा है।

आंध्र प्रदेश

इस बीच, आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में जनसेना पार्टी के विधायक उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता ने पोलिंग बूथ पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को तोड़ दिया है। इस घटना के बाद पुलिस ने मधुसूदन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो समाचार एजेंसी ANI ने जारी किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुतबिक, आंध्र प्रदेश में कथित तौर पर सैकड़ों EVM काम नहीं करने की वजह से मतदान ठप होने की खबर है। सीएनएन न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में कथित तौर पर सैकड़ों की संख्या में ईवीएम काम नहीं कर रहे हैं। ईवीएम काम नहीं करने की वजह से मतदान ठप हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मरम्मत के लिए 300 भेल इंजीनियरों को बुलाया गया है।

Previous articleLarge-scale EVM malfunctioning and BJP candidate’s fear of losing form key highlights of first phase of Lok Sabha polls
Next articleNagaland deputy CM Yanthungo Patton in poll code violation, BJP leader casts vote wearing scarf with party symbol