प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के लातूर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मंगलवार (9 अप्रैल) को पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करने वाले भारतीय जवानों और पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सैनिकों के नाम पर लोगों से मतदान करने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से कहा है कि क्या आपका पहला वोट पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले भारत के वीर जवानों और पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए समर्पित हो सकता है?

रैली को संबोधित करते हुए पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बालाकोट हमले के नाम पर वोट मांग प्रधानमंत्री मोदी आदर्श आचार संहिता के दायरे में जाते भी दिखे। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कहा, “मैं पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से कहना चाहता हूं कि क्या आपका पहला वोट पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले वीर जवानों के नाम समर्पित हो सकता है? क्या आपका पहला वोट पुलवामा में शहीद हुए हमारे वीर जवानों के नाम समर्पित हो सकता है?”
WATCH | “Will you dedicate your vote to the brave men who conducted Balakot airstrikes, to the CRPF men who lost their lives in Pulwama attack?” PM Modi asks first-time voters pic.twitter.com/wijaPHXt8K
— NDTV (@ndtv) April 9, 2019
पीएम मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपील करते हुए अपने संबोधन में आगे कहा कि आपका पहला वोट किसी गरीब को अपना घर मिले, किसान के खेत में पानी मिले, मुफ्त में अस्पताल में गरीबों को इलाज मिले, इसके लिए समर्पित होना चाहिए। उन्होंने कहा, “आपका पहला वोट गरीब को पक्का घर मिले इसके लिए समर्पित हो सकता है क्या? आपका पहला वोट किसान के खेत में पानी पहुंचे इसके लिए समर्पित हो सकता है क्या? गरीब से गरीब को आरोग्य की सेवा मिले उसके लिए समर्पित हो सकता है क्या?”
उन्होंने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से मतदान की अपील करते हुए कहा, “पहला वोट आप देश के लिए दें, पहला वोट देश को मजबूत बनाने के लिए दें, पहला वोट देश में मजबूत सरकार बनाने के लिए दें।” पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के ढकोसला पत्र की आयु केवल 23 मई तक है। हमारा संकल्प पत्र आने वाले पांच वर्षों के लिए है।’’ पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के तहत नए भारत की नीति आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारने की है।
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर पिछले महीने पुलवामा आतंकी हमले में सुरक्षा बलों की वीरता पर सवाल उठाने के अपने आरोप को भी दोहराया। उन्होंने सोमवार को जारी किए गए बीजेपी के घोषणापत्र की तारीफ करते हुए कहा कि अन्य मुद्दों सहित पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा और किसानों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य भारत को नक्सल और माओवादी संकट से मुक्त करना है।
लोगों ने लगाया आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
पीएम नरेंद्र मोदी के इस बयान के बाद ट्विटर पर लोगों ने प्रधानमंत्री के साथ चुनाव आयोग को भी जमकर खरी खोटी सुनाई है। कई यूजर्स ने पीएम मोदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने पीएम मोदी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए पूछा है कि अब चुनाव आयोग कहां है, जब उसके ही आदेशों का पालन नहीं हो रहा है? बता दें कि रैली को संबोधित करते हुए पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बालाकोट और पुलवामा हमले के नाम पर वोट मांग प्रधानमंत्री मोदी आदर्श आचार संहिता के दायरे में जाते दिखे।
दरअसल, चुनाव आयोग ने हाल ही में सभी राजनीतिक दलों से चुनाव प्रचार के दौरान सैनिकों की तस्वीरों का इस्तेमाल करने से बचने के परामर्श को विस्तारित करते हुए कहा था कि चुनाव प्रचार में कोई भी राजनीतिक दल ‘सैन्य अभियानों’ का किसी भी प्रकार से जिक्र करने से बचे। आयोग के प्रधान सचिव नरेंद्र एन बुतोलिया द्वारा जारी परामर्श में कहा गया था कि राजनीतिक दल और उम्मीदवार विज्ञापन और प्रचार में सैनिकों और सैन्य अभियानों की तस्वीरों का इस्तेमाल करने से बचें।
देखिए, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
#ElectionCommission– Don't politicise armed forces
BJP – Army is Modiji ki Sena
EC – Be careful
PM #Modi – Vote for Balakot airstrikes & CRPF martyrs
EC – ?
The Code of Conduct is a farce!#Scared2Debate #IsBaarNaMoPhirSe
— Shama Mohamed (@drshamamohd) April 9, 2019
चुनाव आयोग की ऐसी की तैसी मचा रखी है.
क्या इसपर कोई एक्शन नहीं होगा?— Prasad Nidhi (@PrasadNidhi_INC) April 9, 2019
EC be like : pic.twitter.com/6P3yHJH0gG
— St. Sinner (@retheeshraj10) April 9, 2019
इससे पहले कि कोई विपक्षी दल शिकायत लेकर पहुँचे, चुनाव आयोग को सुओ मोटो संज्ञान लेते हुए बयान जारी कर देना चाहिए कि
‘ये आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है’ ? https://t.co/v3JbqqzY4m
— व्यंग्यकार Umashankar Singh ? (@umashankarsingh) April 9, 2019
"मैं पूछता हूं क्या आपका पहला वोट बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले वीर जवानों के नाम हो सकता है क्या…पुलवामा में जो वीर शहीद हुए , उनके नाम समर्पित हो सकता है क्या"
चुनाव आयोग क़ी बार बार चेतावनी के बाद भी सेना के नाम का हो रहा है इस्तेमाल…और इस बार तो ख़ुद PM.@ECISVEEP pic.twitter.com/d9o6SfLC08
— Ankur Kumar (@ankurkumar083) April 9, 2019
‘क्या आपका पहला वोट बालाकोट एअरस्ट्राइक करने वाले वीर जवानों को डाला जाना चाहिए कि नहीं जाना चाहिए!’ – लातूर में पीएम ने कहा
चुनाव आयोग की चेतावनी के बाद भी सेना का बार बार इस्तेमाल हो रहा है,खुद पीएम कर रहे हैं !
EC कब तक सोएगा?
— Abhishek choudhary (@Abhisheksikti) April 9, 2019
पहले दौर के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पर मोदी जी का आखिरी दाँव
बालाकोट और वीर जवानों के नाम पर माँगा वोट
कहाँ है चुनाव आयोग ??
pic.twitter.com/wnLMEQOin4— Bhushan Mittal ?? (@bhushan8360) April 9, 2019
Isn’t this a violation of what EC said a few days ago? You can’t mention the army, Pulwama attack or Balakot air strikes. How desperate https://t.co/OL3uqdPGLi
— Rochi (@RochiKale) April 9, 2019
Incredible how PM is unabashedly using Balakot & death of 40 CRPF personnel in Pulwama to influence 1st time voters. Urging them to vote in the name of veer jawan who did an air strike in Pak and brave personnel killed in Pulwama. Beyond shameless! Sadly most will get swayed! https://t.co/YfMM07r1Kb
— Ananya Bhardwaj (@BhardwajAnanya) April 9, 2019
EC in sleep mode. https://t.co/W7L2OHdaCM
— Rinu A R (@rinuar7) April 9, 2019
Breaking on @NewsHtn : PM @narendramodi 's statement invoking Balakot, Pulwama for votes at BJP rally in Latur under EC lens. @gaur_anubhuti reports.
— Maneesh Chhibber (@maneeshchhibber) April 9, 2019