महाराष्ट्र के वर्धा में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (1 अप्रैल) को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए हिंदू-मुसलमान के नाम पर वोट मांगने हुए एक झूठ का सहारा लिया। इस दौरान उन्होंने हिंदू मतदाताओं को कांग्रेस के खिलाफ भड़काने की पूरी कोशिश की। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश के करोड़ों लोगों का रिश्ता आतंकवाद से जोड़ दिया था। अब लोग जाग गए हैं तो वे भाग रहे हैं। उनका इशारा सीधे तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी के अलावा केरल की वायनाड से चुनाव लड़ने की ओर था।
File Photo: AFPमहाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए पीएम ने कहा कि हिंदू अब जाग चुका है और विपक्षी दल को दंडित करने का निर्णय लिया है। मोदी ने कहा, ‘‘उस पार्टी (कांग्रेस) के नेता अब बहुसंख्यक (हिंदू) आबादी वाली सीटों से चुनाव लड़ने से डर रहे हैं।’’ हालांकि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष का नाम नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि उनका निशाना राहुल गांधी पर था। गांधी अपनी परंपरागत सीट अमेठी (उत्तर प्रदेश) के अलावा केरल के वायनाड (केरल) से भी चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने ‘हिंदू आतंकवाद’ शब्द का प्रयोग कर देश के करोड़ों लोगों को कलंकित करने का प्रयास किया। आप बताएं, क्या आपको दुख नहीं हुआ था, जब आपने हिंदू आतंकवाद शब्द सुना था? हजारों साल के इतिहास में क्या एक भी उदाहरण है जहां हिंदू आतंकवाद में शामिल रहे हों?’’ मोदी ने लोगों से सवाल किया कि क्या वह शांतिप्रिय हिंदू को आतंकवाद से जोड़ने का पाप करने वाली कांग्रेस को माफ कर देंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भलीभांति पता है कि देश ने उसे दंडित करने का निर्णय लिया है। मोदी ने कहा, ‘‘कुछ नेता चुनाव लड़ने से ही डर रहे हैं। उसने (कांग्रेस) जिन्हें आतंकवादी बताया था, अब वह जाग गए हैं।’’ मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने शांतिप्रिय हिंदुओं को आतंकवाद से जोड़ा… अब वह बहुसंख्यक आबादी वाले क्षेत्रों (अमेठी) से चुनाव लड़ने में डर रहे हैं…अब वहां जा रहे हैं जहां (वायनाड) बहुतायत में आबादी अल्पसंख्यक है।’’
पीएम मोदी ने किया झूठा दावा!
बता दें कि केरल के वायनाड में हिंदुओं की आबादी के बारे में पीएम मोदी के इस दावे का सच्चाई से दूर दूर तक कोई नाता नहीं है, क्योंकि 2011 के जनगणना के अनुसार जिले में सबसे ज्यादा संख्या हिंदू समुदाय का है। पीएम का यह बड़ा झूठ मुकेश अंबानी के चैनल News 18 इंडिया के लिए काम करने वाले एंकर अमीश देवगन के ठीक एक दिन बाद आता है, जिन्हें ट्विटर पर झूठ को लेकर निंदा का सामना करना पड़ा। एंकर के बाद अब पीएम मोदी की भी सोशल मीडिया पर आलोचना शुरू हो गई है।
देखिए, लोगों के रिएक्शन:
पीएम मोदी के इस बयान का सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हो रही है। पत्रकार उमाशंकर सिंह ने ट्वीट पर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा, “ग़नीमत है कि पीएम मोदी ने अभी तक वायनाड को पाकिस्तान नहीं कहा है। देशवासियों को उनका शुक्रगुज़ार होना चाहिए।” देखिए, सोशल मीडिया पर लोगों की कुछ प्रतिक्रियाएं:
इसमें कर्ता के ने चिन्ह का इस्तेमाल छूट गया है। ‘…पीएम मोदी ने* अभी तक…’ पढ़ें।
— व्यंग्यकार Umashankar Singh ? (@umashankarsingh) April 1, 2019
Hindus have rejected you. Who are you kidding?
Hindus in Rajasthan 89 %
Hindus in MP 91 %So take your bigotry and divisive politics somewhere else. #ModiFooledIndia
— Sanghamitra (@AudaciousQuest_) April 1, 2019
अटल जी लखनऊ,मथुरा,बलरामपुर से चुनाव लड़ें,अडवानी जी गुजरात-दिल्ली से लड़ें तो भाजपा का विस्तार,मोदी जी वडोदरा-बनारस से लड़ें तो गुजरात के सपूत/गंगा पुत्र..राहुल जी अमेठी और वायनाड से लड़ें तो डर गए!ऐसा मौकापरस्ती भरा मूर्खतापूर्ण तर्क भाजपाई ही दे सकते हैं..debate @ndtvindia at 8
— Ragini Nayak (@NayakRagini) April 1, 2019
शर्म आनी चाहिये @narendramodi को ये कहते हुए की केरल के #वायनाड लोकसभा में #मुस्लिम आबादी ज्यादा है।
राहुल गांधी केरल के वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं। और #मोदी कह रहे हैं की राहुल डर के भाग गये हैं और दो जगहों से चुनाव लड़ रहे हैं। #LoksabhaElections2019 pic.twitter.com/wlAKaaqaNp
— सराब ?? (@BhindaMaan) April 2, 2019
वायनाड में 49% हिन्दू और 28% मुस्लिम……
और मोदी जी आंकड़े ना पता हों तो बका मत करो साथ ही मांन लो आँकड़े इसके उलट होते तो क्या अल्पसंख्यकों के साथ आना अपराध है?
तुम चोर थे और चोर ही रहोगे चौकीदार…
— RSS (@RSSorg0) April 2, 2019
मोदी से तो झूठ भी अब डरने लगा है ,कहता है कि तेरे मुँह से नही निकलूंगा । मोदी जी वायनाड में 49% हिन्दू वोटर है , कभी तो सच बोलिये pic.twitter.com/SmdcGwaYn9
— vinod godara (@ViGodara) April 1, 2019
इसीलिए तो हम कह रहे हैं मोदी जी, नाथू राम गोडसे की पूजा मत किया करो! वो हिन्दू नहीं बल्कि आज़ाद हिन्दुस्तान का पहला आतंकवादी था! https://t.co/LGDkGtwtcE
— Chowkidar hi Chor hai. Dr. Ram Puniyani (@Rampuniyani1945) April 1, 2019
.@narendramodi कितना जुठ बोल सकते है उसका उदाहरण, #राहुल_गांधी के #वायनाड पर लड़ना तय किया तो मोदी ने कहा वहां हिन्दू माइनॉरिटी में है । हिन्दू मुस्लिम पर आ ही गए, जब कि वहा हिन्दू 49% है। #ModiMatBanao#FekuDiwas #@ParulDRayka4 @abhayjotava @LambaAlka @priyankac19 pic.twitter.com/cmo9qRmol9
— Ram AhiR (@ram03501) April 1, 2019
पीएम मोदी के इस साल के लोकसभा चुनावों में सांप्रदायिक रंग जोड़ने के प्रयासों के विपरीत 2011 की जनगणना के अनुसार, वायनाड की कुल आबादी 8.17 लाख (817,420) है। उनमें से 4.04 लाख (404,460) हिंदू हैं जो जिले में कुल आबादी का लगभग 50 प्रतिशत (49.48%) होता है। जबकि मुस्लिम आबादी 2.34 लाख (234,185) है, जो यहां रहने वाले लोगों की कुल संख्या का 28.65 प्रतिशत है। वहीं, 1.74 लाख (174,453) जनसंख्या के साथ ईसाई तीसरा सबसे बड़ा धार्मिक समूह था, जो जिले में रहने वाले लोगों की कुल संख्या का 21.34 प्रतिशत है।