आगामी लोकसभा चुनाव के लेकर देश में मचे चुनावी घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह अचानक एक ट्वीट कर सबको चौका दिया। सोशल मीडिया से लेकर टेलिविजन तक पीएम के ट्वीट पर चर्चा होने लगे की आखिर पीएम मोदी क्या ऐलान करने वाले हैं।
PHOTO: PIBप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर अचानक एक ट्वीट किया। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में किसी बड़े ऐलान के संकेत दिए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर टेलिविजन पर लोगों की निगाहें टिक गईं। पीएम के इस ट्वीट के बाद देशभर के लोग उनकी घोषणा को सुनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर लग गए।
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “मेरे प्यारे देशवासियों, आज सवेरे लगभग 11:45 से 12:00 बजे मैं एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आप के बीच आऊंगा। आप इसे टेलिविजन, रेडियो और सोशल मीडिया पर देखें।” उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे लेने लगे।
बता दें कि इससे पहले 8 नवंबर 2016 को पीएम मोदी ने जब रात को आठ बजे नोटबंदी का ऐलान किया था, उस वक्त भी कुछ ऐसी ही बेसब्री देखने को मिली थी।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
1: Sare ATM cards, sare note ek jagah kar lo.
2: Har note ki alag gaddi bna lo.
Via: @gauravnewslive https://t.co/2yUeDZCFlJ
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) March 27, 2019
भारत में तो 12.15 से ज्यादा हो गए।
अब पड़ोस के एक देश में 11.45 होने वाले हैं… देश का नाम नहीं लूंगा… https://t.co/ZDoAKo3WzK— Mukesh Kejariwal (@Mukesh_k) March 27, 2019
Wonder what this is about. ??? https://t.co/2gIEKneBGx
— Sumanth Raman (@sumanthraman) March 27, 2019
Everyone got it wrong. No one guessed it right. No one had predicted it was about Space. TV and SM talk was about earth. #PMNarendraModi
— DP SATISH (@dp_satish) March 27, 2019
कुछ जगहों पर लोग #ATM की लाईन में खड़े हो गए थे. प्लीज़ वापस लौट आयें. चिंता ती कोई बात नहीं है, मामला अंतरिक्ष का है
— Pankaj Jha (@pankajjha_) March 27, 2019
— Bollywood Gandu (@BollywoodGandu) March 27, 2019
Mitrooonnnn…. #BhagBankBhag ?? https://t.co/2yUeDZCFlJ
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) March 27, 2019
महत्वपूर्ण संदेश क्या हो सकता है? अंदाज़ा/ तुक्का लगाइए। देखते हैं किसका सही निकलता है।
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) March 27, 2019
#PMModi ji is going to address the nation today
I am already at the ATM. ??
— Amir Pathan (@iamirpathan) March 27, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह राष्ट्र के नाम संदेश में कहा ,‘मिशन शक्ति के तहत स्वदेशी एंटी सैटेलाइट मिसाइल ‘ए..सैट’ से तीन मिनट में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया गया।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अंतरिक्ष में निचली कक्षा में लाइव सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता रखने वाला चौथा देश बन गया है। अब तक यह क्षमता केवल अमेरिका, रूस और चीन के ही पास थी।
मोदी ने कहा कि हमने जो नई क्षमता हासिल की है, यह किसी के खिलाफ नहीं है बल्कि तेज गति से बढ़ रहे हिन्दुस्तान की रक्षात्मक पहल है। उन्होंने वैज्ञानिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इससे किसी अंतरराष्ट्रीय कानून या संधि का उल्लंघन नहीं हुआ है। भारत हमेशा से अंतरिक्ष में हथियारों की होड़ के विरूद्ध रहा है और इससे :उपग्रह मार गिराने से: देश की इस नीति में कोई परिवर्तन नहीं आया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि शांति एवं सुरक्षा का माहौल बनाने के लिए एक मजबूत भारत का निर्माण जरूरी है और हमारा उद्देश्य शांति का माहौल बनाना है, न कि युद्ध का माहौल बनाना।