भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार (22 मार्च) को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा सहित 36 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने ओडिशा के पुरी से संबित पात्रा को मैदान में उतारा है। पार्टी की इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश की 23, महाराष्ट्र की 6, ओडिशा की 5, मेघालय की एक और असम की एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किये गए हैं।

इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का रहा जो ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लेड़ेंगे। इससे पहले पुरी की सीट पर इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लड़ने की भी खूब चर्चा थी। लेकिन बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से वाराणसी से ही उतारने का फैसला किया जिसके बाद इन अटकलों को विराम लग गया था।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार देर रात बताया कि हमने 36 नए उम्मीदवारों की सूची जारी की है। जिसमें ओडिशा के बीजेपी अध्यक्ष बसंत पांडा, वरिष्ठ नेता सुरेश पुजारी और हमारे प्रवक्ता संबित पात्रा के नाम शामिल हैं।
पुरी लोकसभा सीट से संबित पात्रा के नाम का ऐलान होते ही वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। कई यूजर्स ने संबित पात्रा का मजाक उडाया।
एक यूजर ने लिखा, संबित पात्रा को नोएडा से यह सोचकर लड़ना चाहिए कि वे समाचार स्टूडियो में कितना समय बिताते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, संबित पात्रा पुरी से चुनाव लड़ेगे। पुरी के लोग.. कृपया उसे शांत रख कर पूरे देश का उपकार करें! बता दें कि इसी तरह तमाम यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
जिस पुरी सीट से साल भर PM मोदी का नाम चलता रहा, उस हाई प्रोफ़ायल सीट पर BJP ने @sambitswaraj को उतारा है. TV के ज़रिए बनी संबित पात्रा की लोकप्रियता को पार्टी भी ख़ूब समझती है. (Puri, Sambit Patra)
— Manak Gupta (@manakgupta) March 23, 2019
सुनने में यह आ रहा है कि आप आज तक से छुट्टी लेकर 2 महीने के लिए संबित पात्रा के साथ पूरी जा रही है आपका क्या कहना है
— Sharmila Arora (@arora_sharmila) March 23, 2019
संबित पात्रा को मेहनत का फल मिला।पुरी से टिकट फाईनल।
— रविन्द्र सिंह शाहाबादी (@Ravindr09513940) March 23, 2019
बीजेपी के फायर ब्रांड प्रवक्ता, डॉक्टर संबित पात्रा, पहली बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। ओड़िसा के पुरी लोकसभा क्षेत्र से उनका दूसरा चुनाव होगा। पहली बार 12 साल पहले, 2007 में दिल्ली की चांदनी चौक विधानसभा के एक वार्ड कश्मीरी गेट से एमसीडी चुनाव लड़ा और कांग्रेस के "विकास" से हार गए। ?
— Nana : Chowkidar chor hai (@RoflNana_) March 23, 2019
संबित पात्रा को हम टीवी डिबेट में याद करेंगे…..
— Chowkidar Vinay Parashar (@VinayPa41279366) March 23, 2019
बता दें कि बीजेपी इससे पहले लोकसभा चुनाव के लिए दो और सूची जारी कर चुकी है. पार्टी ने अपनी पहली सूची में 184 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। तो वहीं, दूसरी सूची में सिर्फ एक नाम शामिल था।