पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर लोकसभा चुनाव से ठिक पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए है। गौतम गंभीर ने शुक्रवार (22 मार्च) को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। जानकारी के मुताबिक, वह दिल्ली की किसी लोकसभा सीट से आगामी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार हो सकते हैं।
बीजेपी में शामिल होने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न से प्रभावित हैं और पार्टी के सदस्य के तौर पर देश की भलाई के लिये काम करेंगे। जेटली ने गंभीर के बीजेपी में शामिल होने को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारने को लेकर पार्टी सही समय पर फैसला लेगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर को नई दिल्ली सीट से उतारा जा सकता है जहां से फिलहाल मीनाक्षी लेखी बीजेपी की सांसद है। उन्होंने हालांकि कहा कि अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। जेटली ने कहा कि गंभीर दिल्ली में पले बढे़ हैं और पार्टी उनकी प्रतिभा का अधिकतम इस्तेमाल करेगी। गंभीर ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की।
हालांकि, बीजेपी में शामिल होने के बाद गौतम गंभीर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
Former Cricketer Gautam Gambhir likely to join Bharatiya Janata Party today
कोई भक्ति ऐसे ही थोड़ी करता है . सब का कोई ना कोई मोटिव होता है . जय हिंद
— Gurpreet Garry Walia (@_garrywalia) March 22, 2019
मैं मोदी जी की लगनशीलता और ईमानदारी देखकर प्रभावित हुआ और मैंने बीजेपी ज्वाइन की : गौतम गंभीर, नवनियुक्त #चौकीदार
ज़्यादा प्रभावित होकर बीवी ना छोड़ देना सर जी! बाकी नयी पारी के लिए ऑल दि बेस्ट : ज़ेबा फ़ातिमा
— Zeba Fatima (@ZebaFatimareal) March 22, 2019
अंततः चाटने का इनाम मिला,
.@GautamGambhir भाजपा में हुए शामिल।#ChokidarHiChorHai #chokidarchorhai pic.twitter.com/usjcmRYfuq— Firoz Tylor (@firoztylor) March 22, 2019
मनोज तिवारी, जब-जब दिल्ली में, मोदीजी का vision लेकर निकलते हैं, तो लोग उन्हें कूट देते हैं।
गौतम गंभीर साहब को ये बात बताई जाए
— Ashrar اسرار علی (@Ashrar01) March 22, 2019
आदमी कितना भी "गंभीर" हो
आख़िरकार बहक ही जाता है।#गौतम_गंभीर— Abhishek Tripathi (@abhitripathi511) March 22, 2019
दोस्तों, याद रखना आज से पूर्व क्रिकेटर @GautamGambhir जी सच्चे देश भक्त बन गए अब आपको सीबीआई, पुलिस या कोर्ट से डरने की कोई जरूरत नहीं है अब आपके हालात गंभीर नहीं होगे। क्योंकि, आज से आप @BJP4India के सदस्य बन गए है।@attorneybharti pic.twitter.com/b0RENBImZz
— Suresh Kumar (@sureshkr1994) March 22, 2019
ताज़ा खबर
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी चौकीदार बनते हुए।
नमो नमः #GautamGambhir #BJP
Gambhir is not so 'Gambhir' ? pic.twitter.com/tH4T7xvMaj— D. Dravid (@The_Patriots_) March 22, 2019
बता दें कि दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर 12 मई को मतदान होना है। राष्ट्रीय राजधानी की सात संसदीय सीटों के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों की घोषणा अप्रैल के पहले सप्ताह में कर सकती है। बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सातों सीटों पर कब्जा किया था, वहीं उसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में उसे 70 में से महज तीन सीटें मिली थीं।