प्रियंका बोलीं, ‘…इसलिए लोग करते हैं दादी इंदिरा गांधी से मेरी तुलना’

0

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के आधार को मजबूत करने और लोकसभा चुनाव में अच्छे नतीजे की कोशिश में जुटीं पार्टी महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने तीन दिवसीय ‘गंगा यात्रा’ के दूसरे दिन मंगलवार (19 मार्च) को कहा कि लोग उनकी दादी इंदिरा गांधी का अक्श उनमें इसलिए देखते हैं, क्योंकि वे अभी भी दिवंगत प्रधानमंत्री को याद करते हैं, उनके किए कार्यो के कारण उनका सम्मान करते हैं।

@INCUttarPradesh

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आरोप कि गांधी परिवार के लिए चुनाव पिकनिक जैसा है, का जवाब देते हुए कहा कि वह पिकनिक तो इटली में मनाती हैं, मगर पिछले तीन-चार साल से इटली नहीं गई हैं। मिर्जापुर के सिंदौरा घाट पर जुटी बड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा, “बहुत से लोग कहते हैं कि मैं अपनी दादी जैसी दिखती हूं। आप उनसे मेरी तुलना करते हैं, क्योंकि आपका उनसे लगाव रहा है। उन्होंने आप सबके लिए जो काम किए, इसलिए आप उनका आदर करते हैं।” उन्होंने लोगों के वादे पूरे न करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार पर भी तीखा प्रहार किया।

विंध्यवासिनी मंदिर में की पूजा

भटोली घाट से सिंदौरा जाने के लिए प्रियंका ने छोटी नाव की सवारी की, ताकि वह गंगा किनारे बसे गांवों के लोगों से बात कर सकें। सूर्यास्त होने पर लोगों ने अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाकर प्रियंका को रास्ता दिखाते रहे। लोगों से बातचीत के बाद वह मोटरबोट पर जाकर बैठ गईं। सुबह में विंध्यवासिनी देवी मंदिर पहुंचने पर मंदिर के बाहर जुटे बीजेपी समर्थकों ने मोदी के समर्थन में नारे लगाए। प्रियंका थोड़ी असहज दिखीं। उन्होंने मंदिर जाकर विंध्यवासिनी की पूजा की।

योगी सरकार पर साधा निशाना

इससे पहले, प्रियंका ने भदोही में सीता मंदिर में दर्शन-पूजन किया। वहां जुटे लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने योगी सरकार के दो साल पूरे होने पर किए जा रहे सरकारी दावों पर तंज कसा। प्रियंका ने कहा, “योगी सरकार ने दो साल का जो रिपोर्ट कार्ड घोषित किया है, वो देखने में बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन विकास और योजनाओं की जमीनी हकीकत से कोई वास्ता नहीं है। मैं रोज जनता से मिल रही हूं और सभी लोग प्रताड़ित हुए हैं।” प्रियंका ने कहा, “किसान, बुनकर समेत सभी वर्ग परेशान हैं। पांच साल में केंद्र सरकार ने क्या-क्या किया, अब मैं सब जान गई हूं। मोदी सरकार की डेट एक्सपायर हो चुकी है।”

उन्होंने कहा, “मोदी सरकार विपक्ष से पूछती है कि उन्होंने 70 साल में क्या किया? इस तर्क का अब कोई औचित्य नहीं है। अब उन्हें (बीजेपी) बताना चाहिए कि उन्होंने सत्ता में रहते हुए अपने पांच साल में क्या किया है।” इस मौके पर प्रियंका गांधी बनकट दलित बस्ती पहुंचीं। वह यादवों और दलित समाज के लोगों से मिलीं। इसी क्रम में उन्होंने शिक्षामित्रों से भी मुलाकात की व राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना का प्रतिनिधिमंडल भी उनसे मिला।

आज PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करेंगी ‘सांची बात’

प्रियंका गांधी आज यानी बुधवार (20 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपनी तीन दिवसीय चुनावी यात्रा का समापन करेंगी। इस दौरान प्रियंका गांधी ‘सांची बात, प्रियंका के साथ’ कार्यक्रम के जरिए जनता से सीधा संवाद करेंगी। कार्यक्रम समन्वयक पीयूष श्रीवास्तव ने बताया, “प्रियंका गांधी चुनार से सड़क मार्ग से रामनगर में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक निवास पर पहुंचेंगी, जहां वे पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी।”

श्रीवास्तव ने बताया, “प्रियंका रामनगर घाट से नौका द्वारा अस्सी घाट आएंगी और यहां विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं और समाज के लोगों से संवाद करेंगी। फिर नाव से ही वे दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगी और यहां मल्लाह समाज के लोगों से संवाद करेंगी। इसके बाद वे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी।” प्रियंका दोपहर के बाद सरोजा पैलेस में कांग्रेस कार्यकतार्ओं से बातचीत करेंगी। इसके बाद वे पुलवामा हमले में शहीद अवधेश यादव, विशाल पांडेय और रमेश यादव के घर जाएंगी। इसके बाद शाम को प्रियंका गांधी बाबतपुर हवाईअड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी। (इनपुट- आईएएनएस के साथ)

Previous articleचुनाव आयोग के शख्स निर्देश, कहा- ‘राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में सशस्त्र बलों की कार्रवाइयों का जिक्र न करें’
Next articleElection Commission mulls action against Hindi newspapers for code violation after they carry full page ads for film on Narendra Modi