भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा अपने एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। बता दें कि संबित पात्रा अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर भारी दिखने के चक्कर में कई बार विवादास्पद टिप्पणियां भी कर देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है।
दरअसल, राफेल संबंधी से जुड़े दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी होने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने फाइल गायब होने पर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार से कई सारी चीजें गायब हो गई हैं, उन्होंने कहा कि सरकार का काम ही है गायब करना।
Live From Congress HQ
Posted by Rahul Gandhi on Wednesday, March 6, 2019
राहुल गांधी की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस करीब 18 मिनट की थी। राहुल के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर संबित पात्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, “हाहा …ये PC था? ..देखते देखते PC ग़ायब हो गया। …2019 में कांग्रेस ग़ायब हो जाएगी।”
अपने इस ट्वीट को लेकर संबित पात्रा सोशल ंमीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।
हाहा
…ये PC था?
..देखते देखते PC ग़ायब हो गया..
…2019 में कांग्रेस ग़ायब हो जाएगी#CongressGayabHoJayegi— Sambit Patra (@sambitswaraj) March 7, 2019
एक यूजर ने लिखा, “राफेल की कीमत बताने से देश की सुरक्षा को खतरा है! और राफेल के दस्तावेज चोरी होने से देश सुरक्षित हाथो मै है!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बंद आंखों से सपने देखना तो ठीक है बंधु,किन्तु खुली आंखों से देखे गये सपनों की मंजिल लखनऊ स्थित नूर मंजिल पर समाप्त हो जाती है। बाकी दवा इलाज, राधे राधे।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “बूथ से ज्यादा “सर” मजबूत करें, कही से भी जूते पड़ सकते है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “संबित पात्रा जी!….अब मोदी बनाम राहुल छोड़िये….. 70 %जनता सांसद का चेहरा देख कर वोट करती है.. कृपया सही टिकट वितरण हो!”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “अपनी घर पहले संभालो चुन चुन पात्रा जंहा सांसद ओर विधायक दोनो ही बीजेपी आपस में जूता घुस्सा खा खिला रहे है।” बता दें कि इसी तरह तमाम यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
बंद आंखों से सपने देखना तो ठीक है बंधु,किन्तु खुली आंखों से देखे गये सपनों की मंजिल लखनऊ स्थित नूर मंजिल पर समाप्त हो जाती है। बाकी दवा इलाज, राधे राधे।
— कपीश श्रीवास्तव राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी (@Kapishsapa) March 7, 2019
राफेल की कीमत बताने से देश की सुरक्षा को खतरा है!
और राफेल के दस्तावेज चोरी होने से देश सुरक्षित हाथो मै है!
— malektofik87@gmail.com (@malektofik87) March 7, 2019
संबित पात्रा जी!….अब मोदी बनाम राहुल छोड़िये…..
70 %जनता सांसद का चेहरा देख कर वोट करती है..
कृपया सही टिकट वितरण हो!….— saurabh tripathi (@bojYJVe4Dz7jykO) March 7, 2019
अपनी घर पहले संभालो चुन चुन पात्रा जंहा सांसद ओर विधायक दोनो ही भाजपा आपस में जूता घुस्सा खा खिला रहे है
— Harjeet Singh (@Harjeet89482284) March 7, 2019
रफेल की महत्वपूर्ण सूचनाएँ गायब,,,
देश सुरक्षित हाथों में है,,,,
क्या जोक है!!!!????— ShivajiYash (@ShivajiYash) March 7, 2019
राफेंल कि चोरी मोदी ने ही किई अब तो कोई संक नहीं चौकीदार ही चोर निकला
— Sarab Saab (@SarabSaab1) March 7, 2019
आपके दिन बहुत खराब आने वाले है शुभचिंतक तो नहीं हूं लेकिन फिर भी आगाह के रहा हूं।
कितना भी गला फाड़ लीजिए साहब का झोला जनता ने पैक कर दिया है#AmethiWithRahul— Neeraj Mishra (@bhu_neeraj) March 7, 2019
गुमराह करना बंद करे !
अटॉर्नी जनरल बोले ;
रफाल के “अति गोपनीय” कागजात रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गए !!निर्मला सितारमण जी कहा गई फाईलें?
जवाब दिजीये!#FileChorChowkidar— R Shikhar Kaushik (@ShikharKaushik3) March 7, 2019
हाहा
…ये मीटिंग था?
..देखते देखते जूता ग़ायब हो गया..
…2019 में बीजेपी ग़ायब हो जाएगी#BJPGayabHoJayegi pic.twitter.com/k2XYD34y6F— राष्ट्रीय पिता®️ (@RashtreeyaPita) March 7, 2019
Ab to ye bilkul sure hai,
Chokidar hi chor hai.— Narayan kayan (@narayankayan) March 7, 2019