राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता व बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सत्ता पक्ष के नेताओं को घेरने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं। इसी बीच, तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सोशल मीडिया के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मोहन भागवत और अमित शाह के जरिए उन पर जोरदार हमला बोला है।
(File Photo: PTI)तेजस्वी यादव ने बुधवार (6 फरवरी) को अपने ट्वीट में लिखा, “मेरे चाचा नीतीश कुमार जी गांधी, लोहिया और जेपी को छोड़ अब मोहन भागवत, नरेंद्र मोदी और अमित शाह के चेले बन गए हैं। कुर्सी के लालच में संविधान और समाजवाद को भूल फ़ासीवाद और सम्प्रदायवाद को अपना लिया है। संवैधानिक संस्थाओं को ख़त्म करने में वो निरंतर बीजेपी का सहयोग कर रहे है।”
मेरे चाचा नीतीश कुमार जी गांधी, लोहिया और जेपी को छोड़ अब मोहन भागवत, नरेंद्र मोदी और अमित शाह के चेले बन गए हैं।
कुर्सी के लालच में संविधान और समाजवाद को भूल फ़ासीवाद और सम्प्रदायवाद को अपना लिया है। संवैधानिक संस्थाओं को ख़त्म करने में वो निरंतर BJP का सहयोग कर रहे है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 6, 2019
बता दें कि तेजस्वी यादव समय-समय पर नीतीश कुमार पर टि्वटर और भाषणों के जरिए निशाने साधते रहते हैं। तेजस्वी प्रसाद सत्ता पक्ष के नेताओं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और पीएम मोदी को घेरने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं।