पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान पर भारत में विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग का आरोप, ED ने भेजा नोटिस

0

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत पाकिस्तान के मशहूर गायक राहत फतेह अली खान को नोटिस जारी किया है। अब पाकिस्तानी सिंगर राहत फतह अली खान को इस मामले में जवाब देना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहत फतेह अली खान पर विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग का आरोप लगा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने भारत से तीन साल तक विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग की।

राहत फतेह अली खान
फाइल फोटो: पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहत फतेह अली खान को भारत में अवैध तरीके से 3 लाख चालीस हजार यूएस डॉलर मिले थे, इनमें से राहत फतेह अली खान ने 2 लाख 25 हजार डॉलर की स्मगलिंग भारत में ही कर दी। अब इस मामले की जांच कर रही ईडी ने फेमा के तहत शोकाज नोटिस भेजकर जवाब की मांग की है।

कहा जा रहा है अगर जांच एजेंसी सिंगर के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो उन्हें स्मगलिंग किए गए अमाउंट पर 300% जुर्माना देना होगा। अगर वे जुर्माना नहीं देते तो उन्हें लुकआउट नोटिस दिया जाएगा और साथ ही भारत में उनके शोज पर बैन भी लग सकता है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी साल 2011 में दिल्ली एयरपोर्ट पर राहत फतेह अली खान को 1.24 डॉलर के साथ पकड़ा गया था। उस समय राहत इन पैसों से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए थे।

Previous articleVIDEO: पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने की DHFL द्वारा 31,000 करोड़ रुपये के कथित हेरफेर की जांच की मांग, देखिए वीडियो
Next articleDHFL calls emergency tele-conference of investors on Cobrapost expose, Kapil Wadhawan threatens strong legal action against website