मध्य प्रदेश कांग्रेस ने छतरपुर निवासी सोशल मीडिया कार्यकर्ता और मशहूर यूट्यूबर अभिषेक मिश्रा को दिल्ली पुलिस द्वारा बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए गिरफ्तार कर दिल्ली ले जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। साथ ही उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार पर भी हमला बोला।
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “पुलिस आई चोरों की तरह : अभिषेक मिश्रा को गिरफ्तार करने पुलिस चोरों की तरह आई, कानून को धता बताकर बलपूर्वक उठा ले गई। वैसे, अपहरण कैसे होता है..?
कुछ लोग आते है, बलपूर्वक उठाकर ले जाते हैं और फिर आका के अड्डे पर पहुँचने के बाद फोन करते हैं। मोदी की पुलिस बनी गोदी की पुलिस..?”
कांग्रेस के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, “वाह! अपनी ही ढफली, अपना ही राग! आपके एक अपराधी कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार भर कर लिया, आपने तो सारा आसमान ही सिर पर उठा लिया जबकि भाजपा के चार-चार कार्यकर्ताओं की दुष्टों ने सांसें ही छीन ली और आप की सरकार इससे पल्ला झाड़ रही है…”
वाह!
अपनी ही ढफली, अपना ही राग!
आपके एक अपराधी कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार भर कर लिया, आपने तो सारा आसमान ही सिर पर उठा लिया जबकि भाजपा के चार-चार कार्यकर्ताओं की दुष्टों ने सांसें ही छीन ली और आप की सरकार इससे पल्ला झाड़ रही है… https://t.co/7edpudPWzO— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 24, 2019
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने एक गुप्त शिकायत के आधार पर सोशल मीडिया कार्यकर्ता और मशहूर यूट्यूबर अभिषेक मिश्रा को 22 जनवरी 2019 को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अभिषेक सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्वीटर और अपनी एक वेबसाइट के जरिए भड़काऊ पोस्ट, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट लिखते थे। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई है। साथ ही अभिषेक पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ टिप्पणी करने का भी आरोप है।
अभिषेक मिश्रा खुद को यूट्यूबर होने के साथ-साथ सोशल मीडिया और आरटीआई कार्यकर्ता भी बताते हैं। अभिषेक सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहते हैं। काफी लंबे समय से अभिषेक यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डालते हैं, जो कि काफी पॉपुलर रहते हैं। ट्विटर, फेसबुक पर भी वह लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और पूर्व में शिवराज सिंह चौहान की खुले तौर पर आलोचना करते रहे हैं। जिस वजह से उन्हें कांग्रेस समर्थक होने का भी आरोप लगता रहा है।
अभिषेक मिश्रा की गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज कराते हुए दिल्ली पुलिस की इस कार्यवाही को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन बताया है।