खनन घोटाला: IAS बी चंद्रकला की मुश्किलें बढ़ी, प्रवर्तन निदेशालय ने जारी किया समन

0

उत्तर प्रदेश में हुए कथित खनन घोटाला मामले में चर्चित आईएएस बी चंद्रकला पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कसता जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने खनन घोटाले के सिलसिले में हमीरपुर के पूर्व जिलाधिकारी बी. चंद्रकला तथा अन्य को समन किया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मामले में पूछताछ अगले सप्ताह की जाएगी।

बी. चंद्रकला
फाइल फोटो: बी. चंद्रकला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि ईडी ने पूछताछ के लिए बी चंद्रकला को 24 जनवरी को बुलाया है। बता दें कि इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) से एमएलसी रमेश मिश्रा भी आरोपी हैं। ईडी ने नोटिस भेजकर उन्हें 28 जनवरी को पूछताछ के लिए तलब किया है।

बता दें कि पिछले दिनों सीबीआई ने आईएएस अफसर बी चन्द्रकला के लखनऊ आवास पर भी छापा मारा था। टीम ने घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। सीबीआई की ये छापेमारी खनन से जुड़े घोटाले की जांच के लिए हुई थी। हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई इस घोटाले की जांच कर रही है।

Previous articleतीन राज्यों में BJP की हार के बाद मोदी के मंत्री ने 2019 में बहुमत ना मिलने की जताई आशंका, जंयत सिन्हा बोले- लोकसभा चुनाव के बाद ‘मजबूत और स्थिर सरकार’ की संभावना कम
Next articleArnab Goswami calls Arvind Kejriwal ‘greatest marketing genius,’ ‘exponent of fake news’