कर्ज माफी: एक बार फिर सड़कों पर उतरेंगे किसान, पीएम मोदी के ‘टालमटोल’ के विरोध में जनवरी में ‘ग्रामीण भारत बंद’ का किया ऐलान

0

अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) ने मंगलवार (18 दिसंबर) को कृषि कर्ज की माफी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “टालमटोल” के विरोध में 8 और 9 जनवरी को “ग्रामीण भारत बंद” का ऐलान किया है।

किसान
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, एआईकेएस के अध्यक्ष अशोक धावले ने बताया कि केंद्रीय किसान परिषद की दो दिवसीय बैठक में 8 और 9 जनवरी को ग्रामीण भारत बंद का प्रस्ताव पारित किया गया। एआईकेएस माकपा से संबद्ध किसान संगठन है।

उन्होंने कहा, यह बंद कृषि कर्ज माफी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टालमटोल वाले रवैये के विरोध में आयोजित किया जा रहा है। एआईकेएस के ग्रामीण भारत बंद का भूमि अधिकार सभा (बीएएस) ने समर्थन किया है। यह संगठन गरीब किसानों को खेती के लिए जमीन मुहैया कराने की मांग कर रहा है।

एआईकेएस के महासचिव हन्नान मोल्ला ने कहा कि सरकार को न केवल किसानों की कृषि कर्ज माफी बल्कि गरीब किसानों के भूमिहीन होने के मुद्दे को भी हल करना चाहिए। बीएएस ने हमारे बंद का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की कथित कारपोरेट समर्थित नीतियों के विरोध में अगले साल 8 और 9 जनवरी को कई श्रमिक संगठनों ने “हड़ताल” का ऐलान कर रखा है।

दूसरी ओर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार द्वारा किसानों के कर्जमाफी के एलान के बाद दूसरे राज्यों में बीजेपी की सरकारों ने कर्जमाफी शुरू करने की बात कही है।

Previous articleSetback for Ramdev as Delhi High Court directs Patanjali to cooperate with IT officials in special auditing
Next articleबाबा रामदेव की कंपनी पतं‍जलि को दिल्ली हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, IT डिपार्टमेंट करेगा स्पेशल ऑडिट