संदीप या संबित पात्रा? पत्रकार के कठिन सवाल का जवाब देने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को करना पड़ा संघर्ष, देखिए वीडियो

0

पिछले कुछ महीनों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पार्टी के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रवक्ताओं में से एक रहें है। संबित पात्रा अपनी विवादास्पद टिप्पणी व आपत्तिजनक व्यवहार के लिए जाने जाते है। बता दें कि अभी हाल ही में सोशल मीडिया के जरीए टीवी चैनलों से मांग की गई थी कि ‘आपत्तिजनक व्यवहार’ को लेकर टीवी शो में संबित पात्रा पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए

पार्टी में उनका कितना अहम रोल होता है इसका आकलन इस तथ्य से किया जा सकता है कि जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह नवनिर्मित पार्टी मुख्यालय में अपनी आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संबित पात्रा का नाम लेते है। हालांकि, शुक्रवार (7 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह अपने सबसे लोकप्रिय प्रवक्ता का नाम तक भूल गए जब उन्हें एक टीवी पत्रकार के एक कठिन सवाल के लिए उपयुक्त उत्तर खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ा।

बता दें कि अमित शाह ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला जमकर बोला और उन पर रथयात्रा को रोकने का आरोप लगाया। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा उठाए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो अमित शाह ने उसे टाल दिया।

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इंडिया टुडे की रिपोर्टर मौसामी सिंह ने अमित शाह से राहुल गांधी के द्वारा उठाए गए प्रधानमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुद्दे को लेकर पूछा, राहुल का आरोप है कि प्रधानमंत्री ने पिछले साढ़े चार में कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है। इस पर अमित शाह से घबराहट के साथ कहा, ‘संदीप जी जवाब देंगे राहुल गांधी जी का… संदीप पात्रा जी। (संदीप जी राहुल गांधी का जवाब देंगे, मेरा मतलब संदीप पात्रा जी)।

लेकिन उसके बाद भी मौसामी सिंह अपने प्रश्न के साथ लगातार यह सवाल पूछती रही। इतनी ही देर में अमित शाह को पर्याप्त समय भी मिल गया और उन्होंने कहा कि “वह पार्टी की तरफ से जवाब देंगे।”

बता दें कि अभी हाल ही में कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने संबित पात्रा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए गए टिप्पणियों को लेकर माफी मांगने की मांग की है। माफी ना मांगने पर कांग्रेस नेता ने कानूनी कार्रवाई करने की भी धमकी दी है। बता दें कि गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संबित पात्रा के कहा था कि संदीप दीक्षित को कांग्रेस द्वारा निष्कासित कर दिया गया था। संबित पात्रा ने अभी तक माफी नहीं मांगी है। लेकिन अमित शाह का यह वीडियो देखकर यह स्पष्ट होता है कि क्या बीजेपी अध्यक्ष अपने प्रवक्ता संबित और कांग्रेस नेता संदीप को लेकर उलझन में थे।

बता दें कि राहुल गांधी ने बुधवार को हैदराबाद में संवाददाता सम्मेलन करने के बाद एक ट्वीट में कहा था कि, ‘प्रिय मोदी जी, अब तो प्रचार खत्म हो चुका है, उम्मीद है कि अब आप कुछ समय अपने पार्टी टाईम जॉब प्रधानमंत्री के तौर पर बिताएंगे। आपको प्रधानमंत्री बने 1654 दिन हो गए हैं, लेकिन आपने अभी तक कोई प्रेस कांफ्रेंस नहीं की। हमने आज हैदराबाद में प्रेस कांफ्रेंस की थी, उसकी तस्वीरें देखिए। आप भी करके देखिएगा। मज़ा आता है जब लोग आपसे सीधे और तीखे सवाल पूछते हैं।’

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के पिछले करीब साढ़े 4 वर्षों के दौरान एक बार भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया है। प्रधानमंत्री के विदेश दौरों, महत्वपूर्ण घटनाक्रमों, घोषणाओं या किसी अन्य समय पर भी पीएम ने कभी पत्रकारों का सम्मेलन नहीं बुलाया है। अलबत्ता इन वर्षों में उन्होंने इक्का-दुक्का मौकों पर जरूर अखबार या टीवी चैनलों के पत्रकारों को साक्षात्कार दिया है।

 

 

Previous articleIndians, do prepare for coming storm as exit polls predict disaster for BJP
Next articleविरोधियों से लड़ने के लिए मोदी ने सीबीआई और ईडी को ‘बंधुआ मजदूर’ बनाया: कांग्रेस