आंध्र प्रदेश में सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत, 10 घायल

0

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के कंदूकुर शहर में शनिवार को बारातियों को ले जा रही मिनी ट्रक के एक बस से टकरा जाने से तीन बच्चों समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक कंदूकुर से बारातियों को ले जा रहा एक मिनी ट्रक विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गया।

कंदूकुर के पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण ने बताया कि मिनी ट्रक में सवार 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोगों की स्थिति भी खराब बनी हुई है। घायलों को ओंगोले स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टक्कर के बाद बस में आग लग गई। चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। मिनी ट्रक में 40 लोग सवार थे। दमकल गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया।

Previous articleकेजरीवाल ने ACB चीफ मीणा को भेजा मेमो, जवाब 10 दिनों के अंदर माँगा
Next articleRs 20 crore discovered in Rail Neer packaged water scam