बॉलीवुड के लोकप्रिय गायक शान ने एक वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में गुस्से में प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमें दावा किया गया है कि हाल ही में असम के गुवाहाटी में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान उनपर एक शख्स ने पत्थर फेंक कर हमला किया।
द क्विंट न्यूज वेबसाइट की एक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया वयक्त करते हुए गायक शान ने लिखा, पूरा झूठ!!! एक पेपर टिकट को फोल्ट करके एक व्यक्ति ने मंच की और फेंका था… कृपया इन जंगली अटकलों और झूठों को रोकें।
वेबसाइट ने गायक शान के एक वीडियो को दर्शकों के एक सदस्य को गुस्से में प्रतिक्रिया देकर पोस्ट किया, जबकि गुवाहाटी में उनके प्रदर्शन के दौरान उन्हें कुछ फेंकने के लिए सलाह दी थी। वेबसाइट ने दावा किया था कि दर्शक गुस्से में थे क्योंकि शान ने बंगाली गीत गाया था।
Complete lies!!! One Paper ticket folded up was thrown on stage by One Person after vigorously gestering and shouting to stop singing.. That’s all … please stop these wild speculations and lies ???? https://t.co/F6QdEuT761
— Shaan (@singer_shaan) October 30, 2018
इस घटना के बाद शान ने ट्विटर पर लिखा, कार्यक्रम में प्रदर्शन के दौरान वह क्रोधित प्रतिक्रिया किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि क्षेत्रीयवाद की भावना थी, जिसने लोगों को अपनी भौगोलिक और भाषा पृष्ठभूमि के साथ विभाजित करने की मांग की थी। साथ ही उन्होंने लिखा, ‘युवा वर्ग को इन बहकावे मे नही आना चाहिए। #StayUnited।’
My outcry was not directed to that One Individual but to all who are harbouring these ‘Regional Devide’ Sentiments!! The Youth must not fall into this trap #StayUnited https://t.co/Wl548iWF2U
— Shaan (@singer_shaan) October 29, 2018
एक अन्य ट्वीट में शान ने लिखा कि उनका असम टूर बेहद ही अच्छा रहा। सिर्फ एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना की वजह से असम जैसे ख़ूबसूरत राज्य की छवि को ख़राब नहीं किया जाना चाहिए। जो भी कुछ हुआ वो उस समय आवेग में आ कर हुआ।
Just for the records …loved my Assam Tour!! Saw the most fascinating sights…made new friends..had huge turnouts at every concert.. Over one unfortunate incident it would be VeryWrong to Tarnish this Beautifull State!!! Whatever happened was in the heat of the moment ? https://t.co/2pcE1IUYLe
— Shaan (@singer_shaan) October 29, 2018
हालांकि शान की इस प्रतिक्रिया का विरोध भी हुआ लेकिन कुछ लोगों ने शान से माफी भी मांगी। एक ने लिखा, लंबी योजना के बाद गुवाहाटी में आपके कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सका। कल क्या हुआ वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण था? कुछ लोग हमेशा बड़ी घटनाओं के दौरान असम की बुरी छवि बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
After long planning could not attend ur program @singer_shaan in Guwahati.What happen yesterday was really unfortunate? Some people are always trying to create a bad image of Assam when big events occur.Please don't take it in heart our cm @sarbanandsonwal is very sorry for it.
— DHIRAJ GOGOI (@DhirajGogoi) October 29, 2018
बताया जा रहा है कि लोग यहां शान का विरोध कर रहे थें। इस विरोध के पीछे वजह बताई जा रही है कि शान असम मे बंगाली गाने पर परफॉर्म कर रहे थें जिससे वहां के कुछ लोग नाराज हो गएं।