राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने है और राज्य में इस चुनाव से पहले सियासी पारा भी गर्मा गया है। राज्य में सभी राजनैतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। इसी बीच, राजस्थान के बांसवाड़ा से बीजेपी विधायक और सरकार में मंत्री धन सिंह ने एक विवादित बयान दिया है।
राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी के मंत्री धन सिंह धन सिंह के बयान को राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावी से पहले हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। धन सिंह के बयान पर विवाद मचने के बाद अब पार्टी बचाव में उतर आई है और इस पर अपनी सफाई दी है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक राजस्थान के मंत्री धन सिंह ने कहा, “राजस्थान में जितने भी हिंदू हैं उन सभी हिंदुओं को एकजुट बीजेपी को वोट देना है। अगर कांग्रेस के साथ जुड़कर सारे मुस्लिम मतदान कर सकते हैं तो सारे हिंदू बीजेपी के साथ जा सकते हैं और प्रचंड बहुमत से बीजेपी को जिता सकते हैं।”
धन सिंह ने यह बयान शुक्रवार (26 अक्टूबर) को एक सभा को संबोधित करते हुए कहीं थी। उनके इस बयान के बाद राज्य का सियासी तापमान और बढ़ गया है। धन सिंह के बयान पर विवाद मचने के बाद अब पार्टी बचाव में उतर आई है और इस पर अपनी सफाई दी है।
राज्य के एक अन्य मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि मतदाता का कोई धर्म नहीं होता है। वह सिर्फ उसी शख्स को वोट देता है जो देश के विकास के लिए कार्य करता है। हमारी पार्टी ने कभी भी धर्म के आधार पर वोट की मांग नहीं की है।
A voter has no religion, he votes for a person who works for the development of the country. Our party has never sought votes on the basis of religion: Rajasthan Minister Gulab Chand Kataria in Jaipur yesterday pic.twitter.com/bkzIzyQ2Uz
— ANI (@ANI) October 29, 2018