भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी से कहा गया कि या तो वह कार्यस्थल पर हिजाब न पहने या इस्तीफा दे दे। मुस्लिम बहुल देश में इस तरह का यह पहला मामला है।
file photoइस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई, जिसके चलते क्रिएटिव केओस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाद कादिर को इस्तीफा देना पड़ा। समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को उसके लाइन मैनेजर ने बताया कि वह अपनी नौकरी तभी सुरक्षित रख सकती हैं जब वह वह अपना हिजाब पहनना छोड़ेंगी। उन्होंने कहा कि हिजाब पहनने से कंपनी की “सर्वव्यापी” छवि खराब होगी।
महिला ने कहा कि अगर वह नौकरी छोड़ती है तो उसके पास दो इस्लामी बैंकों में नौकरी के प्रस्ताव हैं। कादिर ने शुरुआत में एक माफीनामा जारी कर घटना के महत्व को कम बताने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि महिला से इस्तीफा वापस लेने और अपनी नौकरी सामान्य रूप से शुरू करने को कहा गया।
सॉफ्टवेयर कंपनी ने बाद में एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि “कार्यस्थल पर भेदभाव” के लिए कादिर से पद छोड़ने को कहा गया। बोर्ड सदस्यों और सहयोगियों को भेजे गए ईमेल में कादिर ने कहा है कि वह सॉफ्टवेयर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। इस ईमेल का शीर्षक ‘मेरा माफी मांगना पर्याप्त नहीं है।’
Good decision! ?? Discrimination of hijab ? wearing females should Not be acceptable in Islamic Republic of Pakistan??? They should be Respected, They Already suffering Abroad, as Everyone has His/Her own right to choose! @pid_gov https://t.co/dekvOmZqiM
— Faisal Iqbal??? (@FaisalIqbalCric) October 20, 2018
A woman worker of a software firm in #Pakistan was told to either stop wearing #hijab at her workplace or resign, in perhaps the first incident of its kind in the #Muslim-majority country.
— Noorani Tejani (@NooraniTejani) October 20, 2018
All men & women have their respective rights to do or not to do things which they like.
Wearing HIJAB or not is an individual's choice, not someone's else's.#womenempowerment #hijab #pakistan pic.twitter.com/7yAMqgzc9h— Suraj Sharma (@SurajSharma_21) October 20, 2018