पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे अपनी बीमारी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हालांकि, इतनी मुश्किल घड़ी में भी सोनाली बेंद्रे बहुद मजबूत दिखाई दे रही हैं और हमेशा सोशल मीडिया के जरिए अपने इलाज के प्रति सकारात्मक नजरिया दिखा रही हैं।
बता दें कि अभी हाल ही में अनुपम खेर ने सोनाली बेंद्रे से मुलाकात की थी जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थीं। वहीं, अब सोनाली बेंद्रे ने अपने एक पोस्ट में अपना दर्द शेयर किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने हर दिन के स्ट्रगल के बारे में बताते हुए बीमारी से अपनी लड़ाई के बारे में बातें लिखी हैं।
सोनाली बेंद्रे ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘बीते कुछ महीनों से मेरी जिंदगी में कभी अच्छे दिन आए तो कभी बुरे। कुछ ऐसे दिन रहे जब मैं इतनी थक जाती थी और मुझे इतना दर्द होता था कि एक उंगली उठाना भी मेरे लिए मुश्किल हो जाता था। मुझे लगता है यह पूरा एक साइकल है जिसमें दर्द शरीर से शुरू होकर दिमाग और फिर भावनाओं तक पहुंच जाता है। कीमो और सर्जरी के बाद हंसना भी मुश्किल हो गया था।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘कभी-कभी मुझे लगता था कि इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए मुझे अपनी जी-जान लगा देनी पड़ेगी, हर मिनट मुझे खुद से लड़ना होता था। मैं इस लंबी और थका देने वाली लड़ाई को लड़ती रहती क्योंकि मैं जानती थी कि यह लड़ाई लड़ने लायक है। यह जानना जरूरी है कि हमारी जिंदगी में थोड़े बुरे दिनों से गुजरने की हमें इजाजत है। खुद को जबरन खुश रखने की कोशिश करना बेमतलब है, हम यह ढोंग भला क्यों और किसके लिए कर रहे हैं?’
उन्होंने आगे लिखा, ‘मैंने खुद को रोने, दर्द को सहने और थोड़े समय के लिए खुद पर तरस खाने से नहीं रोका। सिर्फ आपको पता है कि आप किस स्थिति से गुजर रहे हैं और इसे स्वीकार करने में कोई बुराई नहीं है। भावनाएं गलत नहीं हैं। नकारात्मक महसूस करना भी गलत नहीं है। हालांकि, एक सीमा के बाद इसे पहचानिए और इस भावना को खुद पर हावी होने से रोक दीजिए। नींद या कीमो के बाद मरी फेवरिट स्मूदी या मेरे बेटे से बातचीत हमेशा काम आते हैं।’
#LearningAllMyLife #OneDayAtATime pic.twitter.com/xLHN8uXYe1
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) October 9, 2018
उन्होंने अपनी पोस्ट के अंत में घर लौटने की इच्छा जाहिर करते हुए लिखा, ‘फिलहाल जब मेरा इलाज जारी है, मेरा पूरा ध्यान सिर्फ इस बात पर है कि मैं बेहतर होकर घर लौटना चाहती हूं।’ बता दें कि सोनाली बेंद्रे ने अपने इस पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर की है।
बता दें कि पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहीं अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे अपनी बीमारी को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, इतनी मुश्किल घड़ी में भी सोनाली बहुद मजबूत दिखाई दे रही हैं और अपने इलाज के प्रति सकारात्मक नजरिया दिखा रही हैं। जुलाई में सोनाली बेंद्रे ने बताया था कि उन्हें ‘हाई ग्रेड कैंसर’ है और न्यूयॉर्क में इसका इलाज करवा रहीं है।
Never thought I’d say this! Twinning from ‘HEAD’ to TOE with the one and only @AnupamPKher hahaha pic.twitter.com/7ZNSY0t60I
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) October 9, 2018
The night that was! ❤️❤️#NeetuKapoor @shrishtiarya @GOLDIEBEHL @chintskap Looking forward to the plans we’ve made! pic.twitter.com/z67VPUFFb2
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) October 9, 2018