पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे अपनी बीमारी को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि इतनी मुश्किल घड़ी में भी सोनाली बहुद मजबूत दिखाई दे रही हैं और अपने इलाज के प्रति सकारात्मक नजरिया दिखा रही हैं। इससे पहले सोनाली ने अपने लंबे बालों को काटकर बॉय कट हेयरस्टाइल कर लिया था और इसका एक वीडियो भी शेयर किया था। अब सोनाली ने एक और नया लुक ले लिया है।
ताजा तस्वीर में सोनाली बाल्ड लुक में दिख रही हैं। फ्रेंडशिप डे के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने दो करीबी दोस्त गायत्री ओबेरॉय और सुजैन खान के साथ तस्वीर शेयर की है, इसमें तीनों किसी रेस्त्रां के बाहर बैठी दिख रही हैं। इस फोटो में सोनाली पहली बार बाल्ड लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक कलर का आउटफिट पहन रखा है।
इस पोस्ट के साथ सोनाली ने एक दिल छू लेने वाला मेसेज भी लिखा है। सोनाली ने तस्वीर के साथ एक लंबा कैप्शन लिखा है, जिसमें वह हर अच्छे बुरे वक्त में साथ निभाने के लिए अपने दोस्तों का धन्यवाद कर रही हैं। सोनाली ने लिखा है कि बीमारी की वजह से उन्हें बेहद दर्द झेलना पड़ता है, लेकिन उनकी जिंदगी में ऐसे दोस्त और प्यार करने वाले हैं, जो हर वक्त उनक साथ चट्टान की तरह खड़े रहते हैं।
सोनाली ने #BaldIsBeautiful का हैशटैग इस्तेमाल किया है और अपने फैन्स को जानकारी दी है कि अब उन्हें तैयार होने में जरा भी वक्त नहीं लगता, क्योंकि उन्हें अब बाल नहीं सवारने होते। सोनाली ने इस फोटो को शेयर करने के साथ लिखा है, ‘ये मैं हू..और इस वक्त मैं बहुत खुश हूं। जब मैं लोगों से ये बोलती हूं तो वो मुझे अजीब तरीके से देखते हैं। मैं अब हर पल को खुलकर जीती हूं, हर वो मौका ढूंढती हूं जिसे मैं एंजॉय कर सकूं। हां कभी-कभी दर्द होता है, लेकिन मैं अब वही कर रही हूं जो मुझे अच्छा लगता है जैसे जिन्हें मैं बहुत प्यार करती हूं उनके साथ समय बिताती हूं। मैं बहुत ही लक्की हूं कि मेरे दोस्त मेरे लिए अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर मुझसे मिलने आते हैं। मुझे कॉल मैसेज करते हैं..मतलब कभी मुझे अकेला महसूस नहीं होने देते। थैंक्यू हमेशा मुझे इतना प्यार देने के लिए।’
सोनाली ने इसके साथ आखिरी में लिखा, ‘आज कल मैं तैयार होने में कम समय लगाती हूं क्योंकि अब मुझे अपने बालों पर कुछ करना नहीं होता।’ इसके अलावा सोनाली ने अंत में फोटो के लिए रितिक रोशन को क्रेडिट दिया है। बता दें कि सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया के जरिये खुद को कैंसर होने की खबर दी थी। बॉलीवुड एक्ट्रेस इन दिनों न्यूयॉर्क में मेटास्टेटिक कैंसर का इलाज करवा रही हैं। बीमारी का ऐलान करने के बाद से सोनाली बेंद्रे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपडेट देती रहती हैं।