पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे अपनी बीमारी को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, इतनी मुश्किल घड़ी में भी सोनाली बहुद मजबूत दिखाई दे रही हैं और अपने इलाज के प्रति सकारात्मक नजरिया दिखा रही हैं। जुलाई में सोनाली बेंद्रे ने बताया था कि उन्हें ‘हाई ग्रेड कैंसर’ है और न्यूयॉर्क में इसका इलाज करवा रहीं है।
ऐसे में सोनाली ने एक बार फिर से अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को साझा किया है जिसमें उनके गंजे होने से लेकर अब तक की कुछ तस्वीरें दिखाई गई हैं। इस वीडियो में सोनाली ने विग का इस्तेमाल किया है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनाली ने एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है। इसमें ज्यादातर बात उन्होंने अपने लुक्स को लेकर की है।
सोनाली ने लिखा, हो सकता है कि ये मेरा ऑल टाइम फेवरिट अपराध ना हो लेकिन खूबसूरत कौन नहीं दिखना चाहता? जिस तरह हम दिखते हैं उसका हमारे ऊपर साइकोलॉजीकल इम्पैक्ट पड़ता है। थोड़े से गुमान से किसी का नुकसान नहीं होता। जिससे आपको खुशी मिलती है वो करना जरुरी है भले ही वो विग हो, लिप्स्टिक हो या फिर हाई हील्स।
सोनाली ने आगे लिखा, बड़े पैमाने पर देखें तो इससे ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ता है, आपको कोई नहीं बता सकता कि गलत क्या है और सही क्या है। जब मैं विग ट्राई कर रही थी तो मुझे खुद पर ही शक हो रहा था कि क्या कहीं मैं अच्छा दिखने का बेकार प्रयास तो नहीं कर रही? इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा होने के नाते आपसे हमेशा उम्मीद की जाती है कि आप अच्छी दिखें। हो सकता है कि यही बात मेरे दिलोदिमाग में बैठी हुई है।
अभिनेत्री ने आगे लिखा, लेकिन मैंने इसके बारे में सोचा और मुझे एहसास हुआ कि अच्छा दिखना मुझे अच्छा लगता है। अगर मैं स्कार्फ पहनने के मूड में हूं तो मैं पहनूंगी। अगर मैं गंजे होकर घूमना चाहती हूं तो मैं आजाद हूं और मैं ऐसा करुंगी। सिर्फ आपको पता है कि आपको किसी चीज से खुशी मिलती है और आपको लिए सबसे सही क्या है।
सोनाली ने आखिर में प्रियंका चोपड़ा को इस बात के लिए धन्यवाद किया कि उन्होंने उन्हें हेयर स्टाइलिस्ट से संपर्क करवाया। सोनाली ने प्रियंका को धन्यवाद कहते हुए लिखा, ‘शुक्रिया प्रियंका चोपड़ा मेरे साथ कनेक्ट करने और @bokheehair को मिलाने के लिए। यह मेरा नया लुक क्रिएट कर रहे हैं।’