VIDEO: IAS अधिकारी की पत्नी से छेड़छाड़ करना BJP नेता को पड़ा भारी, सरेआम चप्पलों से हुई पिटाई

0

उत्तराखंड के एक आईएएस अधिकारी की पत्नी से छेड़छाड़ करना राज्य में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता को भारी पड़ गया। IAS की पत्नी ने बीजेपी नेता की छेड़खानी से परेशान होकर उन्हें सरेआम चप्पलों से जमकर पिटाई की। सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता की पिटाई की वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

(HT File Photo)

ABP न्यूज के मुताबिक, आरोपी बीजेपी नेता का नाम अश्विनी अरोड़ा है, जिनको एक IAS की पत्नी ने पुलिस के सामने चप्पलों से मारा। नेता पर महिला ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। यह मामला उत्तराखंड के रुद्रपुर का बताया जा रहा है। खुद को एक मंत्री का करीबी बताने वाला बीजेपी नेता अपने ही फ्लैट में पीड़ित महिला के हाथों खूब पिटा।

सितारगंज का रहने वाला बीजेपी नेता नैनीताल रोड स्थित पॉश कालोनी में किराए पर रहता है। रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में तैनात आईएएस अधिकारी की पत्नी भी उसी कॉलोनी में किराए पर रहती है और पीसीएस की तैयारी कर रही है। महिला का आरोप था कि बीजेपी नेता उसका पीछा करता है और अश्लील मैसेज भेजता है।

कुछ दिनों पहले बीजेपी नेता महिला का पीछा करते हुए जिम तक पहुंच गया था। इससे परेशान अधिकारी की पत्नी ने सोसायटी पदाधिकारियों से शिकायत की थी। शिकायत के बाद शनिवार को महिला सोसायटी पदाधिकारियों के साथ आरोपित के घर पहुंच गई और बीजेपी नेता की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी।

अधिकारी की पत्नी ने सोसायटी में मौजूद सभी लोगों की मौजूदगी में ही बीजेपी नेता की चप्पलों से पिटाई की। महिला का आरोप है कि बीजेपी नेता करीब एक माह से उसका पीछा कर रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद सोसायटी अध्यक्ष ने बीजेपी नेता की इस हरकत को शर्मनाक बताते हुए कॉलोनी से उसे हटाने की बात कही है।

बीजेपी नेता पार्टी से निलंबित

दैनिक जागरण के मुताबिक, बीजेपी नेता की चप्पलों से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने उसकी सदस्यता निलंबित कर दी गई है। वहीं जिलाध्यक्ष ने उसके निष्कासन के लिए प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट भेज दी है। बीजेपी नेता के वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने उसे पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया, साथ ही निष्कासन के लिए प्रदेश अध्यक्ष को लिखा है। शिव अरोरा का कहना है कि पार्टी की मर्यादा को ठेस पहुंचाने वालों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं है।

IAS अधिकारी की पत्नी से छेड़छाड़ करना BJP नेता अश्विनी अरोड़ा को पड़ा भारी

उत्तराखंड: IAS अधिकारी की पत्नी से छेड़छाड़ करना BJP नेता अश्विनी अरोड़ा को पड़ा भारी, सरेआम चप्पलों से हुई पिटाई

Posted by जनता का रिपोर्टर on Monday, 8 October 2018

 

 

 

Previous articleEXCLUSIVE: मुस्लिम छात्र के साथ संबंध को लेकर दिल्ली के टीचर अंकित की नहीं हुई हत्या, मुख्य आरोपी आकाश कश्यप को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleदिल्ली: किराया विवाद को लेकर देर रात ऑटो-रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या, 3 गिरफ्तार