पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर केजरीवाल ने केंद्र सरकार को दी यह सलाह

1

देश में लगातार बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इन दिनों विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ अपनी सहयोगी पार्टी शिवसेना के निशाने पर भी है।

शिवसेना ने बीजेपी से कहा कि अगर वह जनता के लिए ‘अच्छे दिन’ नहीं ला सकते तो कम से कम ईंधन के दामों को कम करके लोगों के जीवन में स्थिरता ही ला दे। वहीं, सीएम केजरीवाल ने कहा कि ‘केंद्र की ग़लत नीतियों की वजह से इतनी महँगाई है। बीजेपी तुरंत प्रभावी क़दम उठाकर जनता को राहत दिलाए।’

आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  ने गुरुवार(30 अगस्त) को ट्वीट करते हुए लिखा, “महँगाई ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है। इतनी महँगाई लोगों ने कभी नहीं झेली। भाजपा की केंद्र सरकार इसके लिए दोषी है। केंद्र की ग़लत नीतियों की वजह से इतनी महँगाई है। भाजपा तुरंत प्रभावी क़दम उठाकर जनता को राहत दिलाए।”

बता दें कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी दिल्ली और दूसरे शहरों में डीजल का दाम अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार (30 अगस्त) को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 12 पैसे बढ़कर 78.30 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। वहीं, गुरुवार को डीजल की कीमतों में 18 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। इंडियन ऑयल कंपनी के अनुसार दिल्ली एनसीआर में एक लीटर डीजल के लिए आपको 69.93 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं।

सबसे महंगा डीजल मुंबई में है। मुंबई में डीजल 19 पैसे बढ़कर 74.24 प्रति लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। यहां पेट्रोल के लिए लोगों को 85.72 प्रति लीटर चुकाना पड़ रहा है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 81.23 रुपये और चेन्नई में 81.35 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में डीजल 72.78 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में यह 73.88 रुपये का मिल रहा है। इसके साथ ही इसने नए र‍िकॉर्ड स्तर को छू लिया है।

Previous articlePM मोदी ने की सोशल मीडिया पर गंदगी ना फैलाने की अपील, लोगों ने कसा तंज- ‘इसकी शुरुआत घर से ही क्यों न हो फिर?’
Next articleAkshay Kumar’s wife Twinkle Khanna implies freedom is in danger in India