केरल में तेज बारिश और बाढ़ की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, राज्यों के कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी भर जाने से स्थिति और गंभीर हो गई है। राज्य में बाढ़ से 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे राज्य से बाढ़ की खौफनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं। एनडीआरएफ के अलावा, सेना की तीनों फोर्सेज राहत-बचाव कार्यों में लगी हुई हैं।
वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल शनिवार(18 अगस्त) को केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई हवाई सर्वेक्षण किया। इस बीच उन्होंने केरल के लिए 500 करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की है। इसके अलावा बाढ़ और बारिश में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का भी ऐलान किया गया है।
इससे पहले केंद्र सरकार ने केरल के लिए 100 करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की थी। केरल सरकार ने केंद सरकार से राज्य में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए 2 हजार करोड़ रुपये की मांग की थी।
Prime Minister Narendra Modi has also announced Rs 500 crore as immediate aid for Kerala, in addition to the 100 crore announced earlier #Keralafloods https://t.co/lvqRnlcEuu
— ANI (@ANI) August 18, 2018
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से केरल में 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। केरल जाने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘केरल में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां के लिए रवाना हो रहा हूं।’
इसी बीच, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी से केरल बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की। राहुल गांधी ने शनिवार(18 अगस्त) की सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रिय प्रधानमंत्री कृपया कर के केरल बाढ़ को बिना देरी किए हुए राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दें। राज्य में लाखों लोगों की जिंदगियां दांव पर हैं।’
Dear PM,
Please declare #Kerala floods a National Disaster without any delay. The lives, livelihood and future of millions of our people is at stake.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 18, 2018
राहुल गांधी ने कल राज्य के पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आह्वान किया था कि वे प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे बढ़ें। केरल में बाढ़ की स्थिति को लेकर 16 अगस्त को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी और राज्य के लिए विशेष वित्तीय सहायता का आग्रह किया था।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट पर लोगों से मदद की अपील करते हुए लिखा कि केरल में पिछले 100 सालों में सबसे भयंकर बाढ़ आई है। 80 बांधों के द्वारा खोल दिए गए हैं, 324 लोगों की जान चली गई है, 223139 लोग 1500 से ज्यादा राहत कैंपों में रह रहे हैं।
Kerala is facing its worst flood in 100 years. 80 dams opened, 324 lives lost and 223139 people are in about 1500+ relief camps. Your help can rebuild the lives of the affected. Donate to https://t.co/FjYFEdOsyl #StandWithKerala.
— CMO Kerala (@CMOKerala) August 17, 2018
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ से तबाह केरल के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की, उन्होंने बाढ़ की स्थिति को लेकर केरल के मुख्यमंत्री से भी बातचीत की। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने केरल के मुख्यमंत्री से बातचीत की। दिल्ली सरकार 10 करोड़ रुपये का योगदान कर रही है। मैं सभी से केरल के अपने भाइयों और बहनों के लिए उदारतापूर्वक दान करने की अपील करता हूं।’
Spoke to Kerala CM.
Del govt is making a contribution of Rs 10 cr.
I sincerely appeal to everyone to donate generously for our brothers and sisters in Kerala https://t.co/SfpnlQ7DR8
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 17, 2018
मुश्किल वक्त में केरल के लोगों की मदद के लिए भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) सामने आया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, एसबीआई ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ रुपये दान देने का ऐलान किया है।
The State Bank of India (SBI) has donated Rs 2 crore to Chief Minister's Distress Relief Fund (CMDRF) and announced waiver of fees and charges on services offered by the bank in Kerala. #KeralaFloods pic.twitter.com/I47nNTQPPA
— ANI (@ANI) August 18, 2018
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में 1.5 लाख से ज्यादा बेघर और विस्थापित लोग राहत शिविरों में हैं। सूत्रों ने बताया कि राज्य के 14 जिलों में से एक को छोड़ कर सभी हाई अलर्ट पर हैं।
देखिए लाइव अपडेट :
केरल में तकरीबन 2000-3000 करोड़ का नुकसान हुआ है। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि केरल की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाएः रणदीप सुरजेवाला
In Kerala, there has been a damage worth 2000-3000 crores. Congress party demands that #KeralaFloods be declared a national calamity: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/lVisJQKv1x
— ANI (@ANI) August 18, 2018
भारतीय सेना का स्पेशल एयरक्राफ्ट खाने और मूलभूत चीजों के साथ तिरुवनंनतपुरम के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचा।
Special aircraft of Indian Army reaches Thiruvananthapuram with food and basic amenities for flood affected areas. #KeralaFloods pic.twitter.com/33zudY6d6n
— ANI (@ANI) August 18, 2018
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की। इसके साथ ही वे बचाव कार्य के लिए 254 दमकल कर्मचारी और नाव भी भेजेंगे।
Odisha CM Naveen Patnaik announced an aid of Rs 5 crores for flood-hit Kerala from Chief Minister Relief Fund. He has also announced that 245 fire personnel with boats will be sent to Kerala for rescue operations. (File pic) #KeralaFloods pic.twitter.com/J3KzWl41kB
— ANI (@ANI) August 18, 2018
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बिहार मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की है।
Bihar Chief Minister Nitish Kumar announces an aid of Rs 10 crores for flood-hit Kerala from Bihar Chief Minister Relief Fund. #KeralaFloods (File pic) pic.twitter.com/YK5Ss9BssC
— ANI (@ANI) August 18, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, बाढ़ में फंसे लोगों का बचाव करना फिलहाल शीर्ष प्राथमिकता है। पीएम ने बताया कि केरल में एनडीआरएफ टीम, बीएसएफ की कंपनियां, सीआईएसएफ और आरएएफ की टुकड़ियां बचाव और राहत कार्य में लगी हैं।
NDRF teams, companies of BSF, CISF and RAF are deployed in the state for rescue and relief operations.
The Air Force, Army, Navy and Coast Guard are assisting operations in different parts of Kerala.
Rescuing those who are trapped remains the topmost priority.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2018
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में केरल के लोगों को सलाम किया है जो इस कठिन परिस्थिति से जूझ रहे हैं। उन्होंने देश के कोने-कोने से केरल को मिल रही सहायता के लिए भी लोगों का आभार जताया है।
I salute the people of Kerala for their fighting spirit. I compliment the authorities for their efforts in this adverse situation.
I would also like to appreciate the wide support and solidarity from people across India towards Kerala during this unprecedented situation.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2018
वहीं एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार केरल को हर संभव मदद दे रही है। वित्तीय मदद से लेकर खाने-पीने की चीजों और दवाएं तक केरल पहुंचाई जा रही हैं।
Centre is providing all possible assistance to Kerala. This includes financial assistance, providing food grains and medicines. We have asked the NHAI, NTPC, PGCIL to render all possible assistance and cater to basic infrastructure needs in the wake of the floods.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2018