VOGUE मैगजीन के कवर पेज पर सुहाना खान को देख भावुक हुए शाहरुख, ट्वीट कर कही यह बात

0

बॉलीवुड के किंग और बादशाह कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता शाहरुख खान और उनके बच्चे हमेशा किसी न किसी वज़ह से मीडिया की सुर्खियों में बने रहते है। बीते काफी समय से चर्चा है कि सुहाना खाना फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कर सकती है। इसी बीच, सुहाना खान ने ग्लैमर की दुनिया में दस्तक दे दी है। वोग (VOGUE) मैगजीन के साथ सुहाना ने अपना पहला फोटोशूट कराया है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

इस मैगज़ीन को हाथ में लेते हुए शाहरुख खान ने अपने सोशल अकाउंट पर वोग को शुक्रिया कहा। गौरी खान ने भी वोग को थैंक्स कहा और इस शूट की मेकिंग वीडियो भी शेयर की। अभी हाल ही में  गौरी खान ने बेटी सुहाना की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें सुहाना वॉग इंडिया के कवर पेज पर नजर आ रही हैं।

फोटो शेयर करते हुए गौरी ने लिखा है कि, ‘सुहाना के शूट के लिए वॉग इंडिया को धन्यवाद।’ इस फोटोज में सुहाना काफी हॉट और सिजलिंग लग रही हैं, जिसे देखकर आप भी उनके फैन हो जाएंगे।

वहीं, वोग इंडिया ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से सुहाना के फोटोशूट का एक वीडियो शेयर किया है। ग्लैमरस, हाई हील्स, अलग अलग शॉर्ट ड्रेस तो ऑफ शोल्डर वनपीस गाउन में सुहाना का स्टाइलिश लुक और ग्लैमरस अवतार में फैंस उनकी ब्यूटी देख हैरान हो जाएंगे।

सुहाना खान ने वोग के लिए जो फोटो शूट करवाया है उसकी दो तस्वीरें समाने आईं हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है। वायरल हो रही इस एक तस्वीर में वो काउच पर लेटी हुईं नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी में वो सोफे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में अगर सुहाना के एक्सप्रेशन्स की बात करें तो वो दोनों ही तस्वीरों में वो काफी सेंशुअस लग रही हैं।

इस मैगज़ीन को अपने हाथ में लेते हुए शाहरुख खान ने अपने सोशल अकाउंट पर वोग को शुक्रिया कहा। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘उसे आज एक बार फिर अपने हाथों में उठा रहा हूं, वोग तुम्हारा शुक्रिया। जब हमारे बच्चों की बात आती है तो हम उम्मीद करते हैं उन्हें अपना प्यार देने की। मैं बहुत सारा प्यार और hug भेज रहा हूं। हेलो सुहाना खान।

बता दें कि, अभी हाल ही में सुहाना खान की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें उन्होंने ब्राउन कलर की बिकिनी पहनी हुई थी। अपनी इस तस्वीर को लेकर सुहाना सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर भी आ गई है और लोग उन्हें जमकर सुना रहें थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं इस तस्वीर को शाहरुख के छोटे बेटे अबराम खान के फैन क्लब और बॉलीवुड की वेबसाइट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस तस्वीर में सुहाना के साथ छोटे भाई भी धूप का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं।

Previous articleGoogle honours Meena Kumari with Doodle on 85th birth anniversary
Next articleIn her blistering attack against Modi and BJP, Mamata Banerjee speaks in Delhi ‘like Prime Minister contender’