अब झारखंड में ‘भूख’ से 40 वर्षीय आदिवासी व्यक्ति की मौत, परिवार के पास नहीं था राशन कार्ड

0

देश की राजधानी दिल्ली के मंडावली इलाके में एक ही परिवार की तीन सगी बहनों की भूख से मौत का मामला भी ठंडा नही हुआ की अब झारखंड के रामगढ़ जिले में 40 वर्षीय आदिवासी व्यक्ति की पत्नी ने दावा किया कि भूख के चलते उसके पति की मौत हो गयी। महिला के अनुसार उसके पास राशन कार्ड नहीं था।

प्रतिकात्मक फोटो

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, आदिम बिरहोर आदिवासी से ताल्लुक रखने वाले राजेंद्र बिरहोर की कल मांडू खंड के नवाडीह गांव में मौत हो गयी। नवाडीह गांव यहां से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बहरहाल, जिला अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है और कहा कि बिरहोर की मौत ‘बीमारी’ के चलते हुई।

बिरहोर की पत्नी शांति देवी (35) ने बताया कि उसके पति को पीलिया था और उसके परिवार के पास इतना पैसा नहीं था कि वे उसके लिये डॉक्टर द्वारा बताया गया खाद्य पदार्थ और दवाई खरीद सकें। शांति ने बताया कि उसके परिवार के पास राशन कार्ड नहीं था जिससे वे राज्य सरकार की सार्वजनिक वितरण योजना के तहत सब्सिडी वाले अनाज प्राप्त कर पाते।

छह बच्चों का पिता बिरहोर परिवार में एकमात्र कमाने वाले सदस्य था। उसे हाल में यहां के राजेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंज में भर्ती कराया गया था लेकिन उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। मांडू के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) मनोज कुमार गुप्ता ने आदिवासी व्यक्ति की भूख से मौत की बात से इनकार किया है। उन्होंने कल बिरहोर के घर का दौरा किया और दावा किया कि बिरहोर की मौत बीमारी के चलते हुई।

बीडीओ ने स्वीकार किया कि परिवार के पास राशन कार्ड नहीं था। उन्होंने शांति देवी को अनाज और परिवार के लिये 10,000 रुपये दिये। उन्होंने कहा, ‘हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि उनके परिवार का नाम सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी युक्त राशन पाने वालों की सूची में क्यों नहीं दर्ज था।’

बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के मंडावली इलाके में एक ही परिवार की तीन सगी बहनों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, इन बच्चियों की मौत भुखमरी और कुपोषण से हुई थी। मरने वाली बच्चियों की पहचान शिखा(8) मानसी(4) और 2 साल की पारुल के रूप में हुई है। मामला चर्चा में आते ही दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दे दिए है।

Previous articleइमरान खान के संबोधन की तारीफ के जरिए अपनी फिल्म प्रमोट करने पर ट्रोल हुए ऋषि कपूर
Next articlePriyanka Chopra parts ways with Salman Khan in Bharat after reports of engagement