बीजेपी सांसद का विवादित बयान, बोले- मुस्लिम आबादी इसी तरह बढ़ती रही तो भारत में बन जाएगा एक और पाकिस्तान, असदुद्दीन ओवैसी भड़के

0

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद हरिओम पांडेय ने मुस्लिम समाज को लेकर एक विवादित बयान दिया है। बीजेपी सांसद ने कहा की आने वाले समय में मुस्लिमों की बढ़ती आबादी पर नियंत्रण नहीं किया गया तो पाकिस्तान की तरह एक नया देश भारत में आकार ले लेगा।

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए बीजेपी सांसद हरिओम पांडेय ने कहा, ‘मुस्लिम समुदाय के लोग 3-4 शादी कर लेंगे, 9-10 बच्चे पैदा कर देंगे। 4-6 बच्चे पैदा करके छोड़ देंगे न उनको रोजी-रोटी मिलेगी न शिक्षा मिलेगी ना और कुछ मिलेगा तो अराजकता का माहौल पैदा ही होगा। लगातार उनकी आबादी बढ़ रही है। अब वे सीरिया की मांग करने लगे हैं और बाद में नए पाकिस्तान की मांग करेंगे।’

हरिओम पांडे ने अपने तर्क देते हुए कहा कि यूपी के पश्चिमी हिस्सों के कुछ जिलों में मुस्लिम आबादी तीन गुना बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि मुस्लिम समुदाय में बर्थ कंट्रोल पर नियंत्रण नहीं है। अगर मुस्लिमों की आबादी इसी तरह से बढ़ती रही तो देश को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

बीजेपी सांसद ने जनसंख्या वृद्धि रोकने के लिए संसद में कानून लाए जाने की भी मांग की। उन्होंने कहा, ‘रेप, छेड़खानी और आतंकवाद जैसी घटनाओं के पीछे मुस्लिमों की बढ़ती आबादी है। आजादी के बाद से मुस्लिमों की आबादी लगातार बढ़ी है। अगर समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगा तो देश में अराजकता की स्थिति पैदा होगी। देश को एक और खौफनाक बंटवार से बचाने के लिए जनसंख्या वृद्धि के खिलाफ कानून जरूरी है।’

बीजेपी सांसद हरिओम पांडेय के इस विवादित बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी भड़क उठे हैं। उन्‍होंने पांडेय को पीएम मोदी का अनमोल रत्‍न करार देते हुए कहा कि हम लोग इससे डरने वाले नहीं हैं।

ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वाह प्रधानमंत्री जी आपकी पार्टी में आपके अनमोल रत्‍न हैं जो चाहते हैं कि रवांडा की तरह से भारतीय मुसलमानों का मेमोरियल बने। यह सबका साथ और सबका विकास है? एक हाथ में कंप्‍यूटर, मुस्लिम बहनों से इंसाफ, मित्रों हम डरने वाले नहीं हैं, संविधान और कानून अभी बाकी हैं।’

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के बैरिया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा था, ‘हिंदुओं की आबादी बढ़नी चाहिए। हर महंत की इच्छा है कि कम से कम पांच बच्चे, हिंदू युगल कम से कम पांच बच्चे पैदा करें तो भारतीय ताकत बनी रहेगी। हिंदुस्तान में हिंदुत्व बना रहेगा।’

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के इन बयान पर संगीतकार विशाल ददलानी ने चुटकी लेते हुए कहा कि 5 ही क्यों हर हिंदू को 50 बच्चे पैदा करना चाहिए।

विशाल ददलानी ने ट्विटर पर लिखा, ‘पांच ही क्यों? प्रत्येक को 50 बच्चे पैदा करना चाहिए। मेरा मतलब है कि हम 1.35 बिलियन लोग ही तो हैं। 2022 से पहले 1 बिलियन की तैयारी करना चाहिए। बल्कि इसे एक ऑफिसियल योजना बनाया जाए। किसानों और रोजगारों पर कभी ध्यान देने की जरूरत नहीं, इसी पर फोकस करना चाहिए।’

Previous articlePriyanka Chopra parts ways with Salman Khan in Bharat after reports of engagement
Next articleDid Priyanka Chopra walk out of Salman Khan’s Bharat because of pregnancy?