अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कल मुलाकात की और माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों ने अगले वर्ष होने वाले लोक सभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक हालात पर चर्चा की। बता दें कि, बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के 22 सांसद हैं। वहीं जेडीयू के दो सांसद हैं। इस मुलाकात पर बिहार के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेज प्रताप यादव और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरीए अमित शाह और नीतीश कुमार पर तंज कसा है।

तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘नीतीश – खाना तो आलमपनाह का फेंकवाया था न पर इस बार तो हम पलट गए हैं..! आप खाने-पीने के कितने बड़े शौकीन हैं ये तो जग जाहिर है, बस ज्यादा खा कर इस बार लिफ्ट में नहीं फंसियेगा। वर्ना चिल्लर भक्त हमारे DNA पर ही सवाल उठाएंगे!! शाह -वे हूँ तने पन्दर थी वधारे सीट नही आपीस!!’ बता दें कि, अपने इस ट्वीट के साथ तेज प्रताप ने अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार की एक तस्वीर भी शेयर की है।

वहीं, दूसरी ओर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और अमित शाह की काल्पनिक बातचीत अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है।

आप भी पढ़िए क्या लिखा तेजस्वी यादव ने

“नीतीश कुमार: लोकसभा में सीटें कम चलेगी लेकिन विधानसभा चुनाव साथ करा मुझे CM घोषित किया जाए।

अमित शाह: अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान के साथ-साथ तालिबान मे भी पटाखे फूटेंगे

नीतीश कुमार- 2015 मे फूटे थे क्या?

अमित शाह- गिरीराज ने नहीं बताया था क्या? आपके अच्छे संबंध है उनसे?

नीतीश कुमार- ना..नो?

अमित शाह- वैसे, आपने मोदी जी का डिनर क्यों कैन्सल किया था?

गंभीर सन्नाटा….

नीतीश कुमार- देखिए…..यहाँ सुशील मोदी जी है। ये पूरा प्रकरण बतायेंगे। उस वक़्त मेरी स्थिति कितनी मज़बूत थी।

अमित शाह- ये आपके प्रवक्ता है क्या? ये तो आपके आदमी है।

आपको क्या लगता है? किसके चलते हम विधानसभा हारें?

नीतीश कुमार- लालू जी और सुशील जी..

अमित शाह- हम्म…..कितनी सीट पर आपकी दावेदारी है?

नीतीश कुमार- 2009 में आपके साथ थे तब हम 25 पर लड़े थे।

अमित शाह- अब आपके कितने MP है?

नीतीश कुमार- मात्र 2. इसलिए की हम लेफ़्ट के साथ अकेले लड़े थे।

अमित शाह- और हमारे कितने एमपी है?

नीतीश कुमार- 22

अमित शाह- बरोबर…आपसे 11 गुणा ज़्यादा। आप हमारी जगह होते तो क्या करते?

नीतीश कुमार- 2014 वाली परिस्थितियाँ अब नहीं है।

अमित शाह- क्या आपकी वैसी ही है?

छोड़िए सब बात…इसपर आगे विमर्श भूपेन्द्र जी करेंगे।

बैठक में कुछ देर की गंभीर चुप्पी……

चलिए बैठक का विसर्जन किया जाए।”

नीतीश कुमार: लोकसभा में सीटें कम चलेगी लेकिन विधानसभा चुनाव साथ करा मुझे CM घोषित किया जाए।अमित शाह: अगर ऐसा हुआ तो…

Posted by Tejashwi Yadav on Wednesday, 11 July 2018

Previous articleनहीं रहे वरिष्‍ठ पत्रकार व दैनिक भास्कर के समूह संपादक कल्पेश याग्निक, ऑफिस में काम के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन
Next articleउत्तराखंड हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, कहा- ‘किसी भी जाति का शख्स बन सकता है मंदिर का पुजारी’