जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों ने सेना के जवान को किया अगवा

0

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की कायराना हरकत एक बार फिर से देखने को मिली है। ख़बरों के मुताबिक, दक्षिण कश्‍मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने गुरुवार (14 जून) को सेना के एक जवान का अपहरण कर लिया।

फाइल फोटो

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, आतंकवादियों द्वारा अगवा किए गए जवान का नाम औरंगजेब है और यह पुंछ जिले का निवासी है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि, पिछले वर्ष दक्षिण कश्‍मीर के ही शोपियां से इंडियन आर्मी ऑफिसर लेफ्टिनेंट उमर फैयाजकी अपहरण करके हत्‍या कर दी गई थी। लेफ्टिनेंट फैयाज भी छुट्टियों पर घर आए हुए थे।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क के हवाले से NBT में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, औरंगजेब 44 राष्ट्रीय राइफल्स का जवान था और शोपियां जिले में तैनात था। आतंकियों ने कथित तौर पर छुट्टी में घर लौटते वक्त उसका अपहरण कर लिया। औरंगजेब ऐंटी-टेरर ग्रुप का सदस्य था।

Previous articleदिल्‍ली सरकार के धरने का चौथा दिन: केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, अधिकारियों की हड़ताल खत्म कराने में की हस्तक्षेप की मांग
Next articleHarvard alumnus Indian finds name in Forbes list of top 10 CEOs of Arab World, family donates house to Aligarh Muslim University