गुजरात में किसानों का प्रदर्शन विपक्ष का राजनीतिक स्टंट है: विजय रुपाणी

0

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आरोप लगाया है कि राज्य में चल रहा किसान आंदोलन विपक्ष का ‘राजनीतिक स्टंट’ है और कृषकों से अपील की कि गुमराह न हों।

फाइल फोटो- विजय रुपानी

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमेशा किसानों का ख्याल रखती है, उनकी समस्याओं पर ध्यान देती है और उनकी समस्याओं का समाधान करने का लगातार प्रयास करती है। रूपाणी कल रात राजकोट में एक राष्ट्रीय समाचार चैनल की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

केंद्र और गुजरात की सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तैयार है। इसलिए इस बार राज्य सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पांच करोड़ रुपये के कृषि उत्पादों की खरीद की है। रूपाणी ने किसी राजनीतिक दल का नाम लिए बगैर कहा, ‘गुजरात में किसानों का प्रदर्शन विपक्ष का राजनीतिक स्टंट है और यह सिर्फ इसलिए हो रहा है कि अगले वर्ष लोकसभा चुनाव होने वाले हैं।’

उन्होंने कहा, ‘विपक्ष किसानों की समस्याओं को तभी याद करता है जब चुनाव नजदीक होते हैं लेकिन गुजरात के किसान विपक्षी दलों से गुमराह नहीं होंगे।’ कांग्रेस ने कल राज्यव्यापी प्रदर्शन किए थे जिस दौरान किसानों ने सड़कों पर कृषि उत्पाद और दूध फेंका था।

Previous articleFounder of Shani Dham temple booked for rape after disciple accuses him of sexual assault
Next articleLucknow’s Mankameshwar Temple hosts iftar for 500 Muslims, devotees offer namaz at ‘aarti sthal’