उत्तराखंड: हिंदुत्व गुंडों के हाथों मरने से मुस्लिम युवक को बचा बहादुर सिख पुलिसकर्मी गगनदीप सिंह ने जीता लोगों का दिल, वायरल हुआ वीडियो

0

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कथित हिंदुत्व गुंडे एक मुस्लिम युवक की जान लेने पर उतारू हैं, लेकिन फरिश्ते के रूप में उस वक्त एक सिख पुलिसकर्मी सामने आकर उस युवक को मरने से बचा लिया। अगर सिख पुलिसकर्मी उस वक्त नहीं आया होता तो हिंदुत्व गुंडों द्वारा शायद वहां वो लड़का पीटकर मार डाला जाता, मगर पुलिसकर्मी की बहादुरी की वजह से ऐसा नहीं हुआ।इस बहादुर पुलिसकर्मी का नाम है गगनदीप सिंह। गगनदीप उत्तराखंड पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं। दरअसल, यह पुरी घटना उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित रामनगर का है। द लल्लनटॉप की रिपोर्ट के मुताबिक 22 मई, 2018 को रामनगर में स्थित एक मंदिर में एक कपल छुपकर मिलने आया था, जिसे लोगों ने लिया। पूछताछ में मालूम चला कि लड़का मुसलमान है और लड़की हिंदू है। इसके बाद वहां हिंदू संगठन के हिंदुत्व गुंडे भी आ गए और हंगामा शुरू कर दिया।

देखते-देखते वहां भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई और हंगामा शुरू हो गया। भीड़ में शामिल हिंदुत्व गुंडे उस मुस्लिम लड़के को पीटना चाहते थे। शायद उस दिन वहां वो लड़का हिंदुत्व गुंडों द्वारा पीटकर मार डाला जाता। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि वहां उस मुस्लिम युवक को बचाने के लिए फरिश्ते के रूप में गगनदीप सिंह नाम का सिख पुलिसकर्मी सामने आ गया और अपनी बहादुरी पेश करते हुए आखिरकार लड़के को बचा ही लिया। गगनदीप उत्तराखंड पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं।

इस घटना का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि भीड़ में शामिल हिंदुत्व गुंडे युवक की जान लेने पर उतारू हैं। उनके बीच गगनदीप सिंह उस लड़के को अपनी बाहों में थामे लोगों को समझा रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि वो उस लड़के को पीटना चाहते हैं, लेकिन गगनदीप सिंह की कोशिश है उसे सुरक्षित भीड़ से निकालकर ले जाना। इसी बीच भीड़ में शामिल हिंदुत्व गुंडे उस लड़के को पीटने की कोशिश करते हैं। और गगनदीप उस लड़के को बचाने के लिए उसे अपने सीने से चिपटा लेते हैं।

उस लड़के को आखिरकार सिख पुलिसकर्मी अपनी बहादुरी की बदौलत बचाकर ले जाने में कामयाब हो गया। द लल्लनटॉप की रिपोर्ट के मुताबिक भीड़ में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद् के भी लोग शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आस-पास के इलाकों में रहने वाले लड़के-लड़कियां अक्सर मंदिर में एक-दूसरे से मिलने आते हैं। जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के युवक आते हैं। पुलिस ने बताया कि इस घटना में जो कपल था, उसमें लड़का और लड़की, दोनों बालिग थे। लड़की अपनी मर्जी से उस लड़के के साथ आई थी।

 

Previous articleदिल्ली: मुख्य सचिव से बदसलूकी मामले में केजरीवाल के बाद अब मनीष सिसोदिया से आज पूछताछ करेगी पुलिस
Next articleMeghalaya MBOSE results 2018: Meghalaya Board of School Education declared class 10th and class 12th Arts results @ mbose.in