पूर्व केन्द्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में पार्टी लाइन से अलग अपने बयानों को लेकर हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी जमकर तारीफ की है।
@INCIndiaभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के असंतुष्ट सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा कि, पीएम मोदी देश के 130 करोड़ लोगों के प्रधानमंत्री हैं, उन्हें यह शोभा नहीं देता कि वो मुख्य विपक्षी राजनीतिक पार्टी को छद्म नाम दें। साथ ही उन्होंने लिखा कि, पीएम मोदी ऐसा कर रहे थे मानो वे केजी के बच्चों को शब्दों के संक्षेपों को पढ़ा रहे हों।
It's not at all becoming of the PM of 130 crore countrymen to make mocking definitions of another national political party in any election.The hon'ble PM sounds like he's trying to teach abbreviations of words to KG children. Sir, the entire country isn't a school..@BJP4India 1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 12, 2018
उन्होंने आगे लिखा कि, महोदय, पूरा देश स्कूल नहीं है..@BJP4India। जिसे आप पीपीपी का मतलब पंजाब, पोंडिचेरी और परिवार समझाकर गंदी राजनीति का नमूना पेश कर रहे हैं। इससे आपका भय और सोच में गिरावट जाहिर होता है। साथ ही उन्होंने लिखा कि, चुनाव इस कला से नहीं जीते जाते बल्कि लोगों का “दिल” जीतकर चुनाव जीता जाता हैं।
Making such definitions (PPP-Punjab,Pondicherry & Parivar) is a form of petty politics & proves a fear of falling & failing. Elections cannot be won with this “ART”, rather it is won by winning over “HEARTS” of people – with or without the most talked about & feared EVMs…2>3
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 12, 2018
शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा है कि प्रधानमंत्री महोदय देश के करोड़ों लोग आपसे इस तरह के भाषण की जगह परिपक्व और विकास को परिभाषित करने वाला भाषण चाहता है। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो इसका मतलब हुआ कि आप पीएम जैसे ऊंचे ओहदे पर बैठने वाला सिर्फ एक अधिकृत व्यक्ति हैं।
People expect at least a mature & analytical growth based speech from you Sir, if nothing more. It appears that you are the only registrd authority to hold & retain the highest chair! We too raised slogans till you got into the chair with our promotion, protection & projection.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 12, 2018
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि, महोदय, आपको पूर्ण मीडिया समर्थन के साथ हमारा पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ है। अगर देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष अगर प्रधानमंत्री बनने की संभावना देखता है तो इसमें हर्ज क्या है? अगर वह शख्स आगामी लोकसभा चुनाव जीतता है तो वह पीएम बन सकता है।
Sir, you received our full support along with full media support & now you are raising slogans so that it isn't taken over?What's wrong if the President of biggest, oldest National Party sees the possibility & wishes to be next PM..if he wins the upcoming elections? @BJP4India
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 12, 2018
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में राहुल गांधी का बिना नाम लिए उनकी तारीफ करते हुए लिखा कि, वो आम जनता के बीच लोकप्रिय है और लोगों का चहेता बन चुका है। इस देश में कोई भी सपना देख सकता है और सपने तभी सच होते हैं जब कोई सपना देखता है। जैसा मैंने पहले ही कहा है कि प्रधानमंत्री बनने के लिए कोई योग्यता या विशेष बुद्धिमता की आवश्यकता नहीं होती।
हमारे लोकतंत्र में कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है, चाहे वो नामदार, कामदार हो या फिर दमदार हो या औसत समझदार हो। अगर उसके पास संख्या बल और समर्थन है। हम क्यों इस तरह के करुण क्रंदन में लिप्त हैं?”
Sir. He is popular with the general public & very much liked by them. Anybody can dream & dreams would only come true if you dream. As said earlier, to become the PM one needs no qualification or special wisdom….@BJP4India
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 12, 2018
Anybody can become PM in our democracy. Naamdar, Kaamdar, Daamdar or for that matter any average Samajhdar, if he has the numbers & support. Why are we making such a hue and cry about it? After all isn’t it their internal matter & any PMship has to be through verdict of majority.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 12, 2018
एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्होंने लिखा कि, पुरानी पार्टी के अध्यक्ष पिछले कुछ सालों में परिपक्व हुए हैं और बहुत ही गंभीर और ज्वलंत मुद्दों के उठाते रहे हैं लेकिन हम लोग उनके सवालों का जवाब देने से कतराते रहे हैं, यहां तक कि उस पर ध्यान तक देने से भी कतराते रहे हैं।
By the way, the president of the oldest party has really matured in last few years & has been raising some pertinent question which we are refusing to answer or even entertain. The Neerav/the Lalit/ the Mallyas/the Bank/the Raffael deal & so on..@narendramodi @BJP4India
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 12, 2018
बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर निशाना साधा हो। शत्रुघ्न सिन्हा कई मुद्दों पर पार्टी और पीएम मोदी की आलोचना करते रहें है।