कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक चुनावी रैली के दौरान यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी पर उनके विदेशी मूल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यंग्यात्मक टिप्पणी पर जबाव देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार (10 मई) को भावुक हो गए। राहुल ने कहा कि मेरी मां इटली की हैं, लेकिन उन्होंने यहां जिंदगी बिताई है, इसलिए मेरी मां वैसी ही भारतीय हैं, जैसा कोई और। उन्होंने कहा कि मेरी मां ने देश के लिए त्याग किया है, पीड़ा सही है। मेरी मां में राष्ट्रवाद के प्रति उतना ही समर्पण है, जितना किसी अन्य भारतीय में है।’
@INCIndiaदरअसल, राहुल गांधी ने पीएम मोदी की उस टिप्पणी का जवाब दिया जिसमें प्रधानमंत्री ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था, “राहुल गांधी बिना कागज के 15 मिनट तक अपनी सरकार द्वार किए गए कार्यों को पढ़कर बताएं। इसके लिए चाहें तो वे हिंदी या अंग्रेजी का इस्तेमाल करें या फिर अपनी मां की भाषा इटैलियन का।” सोनिया गांधी पर उनके विदेशी मूल को लेकर प्रधानमंत्री की व्यंग्यात्मक टिप्पणी पर भावुक राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ मेरी मां कई भारतीयों से ज्यादा भारतीय हैं।’’
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष ने याद किया कि किस तरह इटली में जन्म लेने के बावजूद उनकी मां ने इस देश के लिए त्याग किये। राहुल ने चुनावी राज्य कर्नाटक के विस्तृत दौरे के समापन से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मेरे मां इतालवी हैं। उन्होंने अपने जीवन का ज्यादातर भाग भारत में जिया है। वह उन कई भारतीयों से ज्यादा भारतीय हैं जिन्हें मैंने देखा है।’’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘उन्होंने देश के लिए अपनी जीवन में त्याग किये, उन्होंने देश के लिए परेशानियां उठायीं। जब मोदी इस तरह की टिप्पणियां करते हैं, तो यह व्यक्ति के गुण दिखाता है। अगर उन्हें इस तरह की टिप्पणियां करने से आनंद आता है तो मैं खुश हूं, उनका स्वागत है।’’
“My mother is more Indian than many Indian people I see. She has sacrificed & suffered for the country.” Watch Congress President @RahulGandhi‘s response to a question on PM Modi’s abusive tirade against his family. #CongressForNavaKarnataka pic.twitter.com/lUrQPXQcN5
— Congress (@INCIndia) May 10, 2018
पीएम मोदी ने एक मई को कर्नाटक में एक चुनावी रैली में सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाया था और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को चुनौती दी थी कि वह कर्नाटक सरकार की उपलब्धियों के बारे में अपनी ‘‘मां की मातृभाषा’’ सहित किसी भी भाषा में 15 मिनट बोलकर दिखाएं।
पीएम मोदी राहुल गांधी द्वारा उन्हें संसद में 15 मिनट भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मुद्दों पर बोलने देने की चुनौती का जवाब दे रहे थे। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मोदी ने सोनिया के विदेशी मूल के मुद्दे को उठाया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित वरिष्ठ बीजेपी नेता राहुल को निशाना बनाते हुए कई बार उनके विदेशी मूल को मुद्दा बना चुके हैं।
शाह अपनी चुनावी रैलियों में कई बार ‘राहुल बाबा’ पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने कहा था कि राहुल को मोदी सरकार द्वारा लाए गए परिवर्तन को नहीं देख पा रहे हैं क्योंकि वह इटली का चश्मा पहने हुए हैं। बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी, और नतीजे 15 मई को आएंगे।