कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जबरदस्त खींचातानी चल रही है, चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दावा किया कि राज्य में बीजेपी उनकी पार्टी के खिलाफ मुकाबले में कहीं नहीं है।
file photo- @OfficeOfRGराहुल ने बुधवार(9 मई) को राज्य की मौजूदा सिद्धरमैया सरकार और इससे पहले की भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) सरकार के कामकाज के तुलनात्मक ब्यौरे का एक ग्राफिक ट्विटर पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा, ‘यह ग्राफिक दिखाता है कि कर्नाटक में कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी मुकाबले में कहीं नहीं है।’
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से पोस्ट किये गये ग्राफिक में दावा किया गया है कि कर्नाटक में रोजगार सृजन, किसानों की कर्जमाफी, बिजली उत्पादन, बुनियादी ढांचे के विकास, दुग्ध उत्पादन, मेट्रो परियोजना, सिंचाई और कई अन्य कामों में सिद्धरमैया सरकार बीजेपी सरकार की तुलना में काफी आगे है।
In Karnataka, Congress Vs BJP is a "no contest" as this graphic shows. pic.twitter.com/uwpOd4Vz3I
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 9, 2018
बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान पहली बार खुद को प्रधानमंत्री पद का प्रमुख दावेदार बताया था। राहुल गांधी ने कहा था कि अगर हम 2019 के लोकसभा चुनाव में अगर उनकी पार्टी को बहुमत मिला वह पीएम बन सकते हैं। उन्होंने यह बयान पीएम बनने के सवाल पर दिया। उन्होंने कहा, मैं क्यों पीएम नहीं बनूंगा, अगर 2019 का चुनाव जीते तो जरूर पीएम बन सकता हूं।
गौरतलब है कि, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कर्नाटक चुनावों के मद्देनजर आरोप-प्रत्यारोप का दौर कुछ ज्यादा ही तेज हो गया है। जहां कांग्रेस के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है, वहीं बीजेपी कर्नाटक में एक बार फिर से सरकार बनाने की जुगत में लगी हुई है।
बता दें कि, कर्नाटक में महज पांच दिन बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों पर एक चरण में 12 मई को मतदान होगा। वहीं, वोटों की गिनती 15 मई को की जाएगी।