कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जबरदस्त खींचातानी चल रही है, चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। रिपब्लिक टीवी के सह-संस्थापक और बीजेपी के राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर द्वारा भगवा पार्टी के एक खनन माफिया उम्मीदवार के लिए प्रचार करने का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने निंदा की है।
वायरल वीडियो पर राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी ट्वीट कर प्रतिक्रिया दिया है। सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा है पैसा उन्हें सत्ताधारियों की प्रशंसा करने और विपक्ष पर हमला करने के लिए एक मेगाफोन तो दे सकता है। लेकिन सबको पता है कि उनके पास कोई राजनीति नैतिकता और संस्कृति नहीं है। क्या यह बस एक पाखंड है। आधिरकार वह खनन माफिया के लिए एक साधारण प्रचारक हैं।
Money may give him a megaphone to praise the rulers & bark at the opposition. But everyone knows he has no political morality or culture. Is a hypocrite whose lectures have become tiresome.
Ultimately he is a simple campaigner for the mining mafia. https://t.co/dLi6zbRdtn
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) May 7, 2018
वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आरोपों पर राजीव चंद्रशेखर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Hallo @siddaramaiah avare ! U n @RahulGandhi r last ppl on planet earth who shd open mouth abt “morality”. ????????????????
I undrstnd ur frustratd bcoz i bust up many piggybnk “projcts”! ????
No mre escapng grip of accountblty closng in on u swami????????#SiddaExposed#HublotPrideSidda https://t.co/dPaMjYNCor
— Rajeev Chandrasekhar ???????? (@Rajeev_GoI) May 7, 2018
कर्नाटक के कांग्रेस सोशल मीडिया प्रमुख श्रीवास्तस ने स्थानीय बीजेपी उम्मीदवार लालेश रेड्डी के लिए चंद्रशेखर का एक वीडियो पोस्ट किया, जो भ्रष्टाचार से प्रभावित खनन बैरन जी जनार्दन रेड्डी के भतीजे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि, चंद्रशेखर घर से बाहर निकल रहे है और इस दौरान उनके समर्थक ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगा रहें है। रिपब्लिक टीवी के सह-संस्थापक ने अपने कंधे पर एक भगवा शाल भी लपेटा रखा है।
श्रीवास्तस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, बीजेपी सांसद और रिपब्लिक टीवी के मालिक राजीव चंद्रशेखर ने जनार्दन रेड्डी के भतीजे और बीजेपी विधायक उम्मीदवार लालेश रेड्डी के लिए बीटीएम लेआउट क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया।
BJP MP & Republic TV owner @rajeev_mp campaigning for Janardhana Reddy’s nephew & BJP MLA candidate Lallesh Reddy in BTM layout.
What happened to his ‘crusade’ against corruption & for transparency in Governance? pic.twitter.com/Iy9KmapO2s
— Srivatsa (@srivatsayb) May 6, 2018
कर्नाटक में चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे जनार्दन रेड्डी
बता दें कि अभी हाल ही में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट माइनिंग घोटाले के आरोपी जी जनार्दन रेड्डी को भाई के चुनाव प्रचार के लिए बेल्लारी जाने के लिए इजाजत देने से साफ इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रचार में उनकी कोई जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में रेड्डी की ओर से कहा गया था वो 10 दिन के लिए बेल्लारी जाना चाहते हैं।
रेड्डी की ओर से कहा गया कि वह अपने भाई सोमशेखर रेड्डी के प्रचार में जाना चाहते हैं और 12 मई को चुनाव में मौजूद रहना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रचार में उनकी कोई जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि माइनिंग घोटाले में रेड्डी आरोपी हैं और जमानत पर हैं। 2015 में उन्हें जमानत मिली थी और जमानत की शर्तों में ये भी कहा गया कि वो बेल्लारी नहीं जाएंगे।
गौरतलब है कि, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कर्नाटक चुनावों के मद्देनजर आरोप-प्रत्यारोप का दौर कुछ ज्यादा ही तेज हो गया है। जहां कांग्रेस के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है, वहीं बीजेपी कर्नाटक में एक बार फिर से सरकार बनाने की जुगत में लगी हुई है।
बता दें कि, कर्नाटक में महज पांच दिन बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों पर एक चरण में 12 मई को मतदान होगा। वहीं, वोटों की गिनती 15 मई को की जाएगी।