VIDEO: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का नाम सुनते ही भाग खड़े हुए बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, नहीं दिया कोई जवाब

0

इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहें इस वीडियो में दिख रहा है कि, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त कुछ पत्रकारों से बात कर रहें है। लेकिन इसी बीच, जब एक पत्रकार ने संजय दत्त से बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को लेकर सवाल किया था वो उस बातचीत को अचानक से बीच में ही छोड़कर चले जाते है।

दरअसल, पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ख़बरों के मुताबिक, यह वीडियो एक क्रिकेट इवेंट का बताया जा रहा है। जहां संजय दत्त ने क्रिकेट से जुड़े और कई सवालों का जवाब दे रहे थें। लेकिन इसी बीच जब पत्रकार ने संजय दत्त से माधुरी दीक्षित के साथ काम करने का सवाल पूछा तो उनके चेहरे के हावभाव ही बदल गए और तुरंत वो उस बातचीत को छोड़कर चले गए।

बता दें कि, जैसे ही पत्रकारों ने उनसे सवाल किया गया कि ‘संजू बाबा आप फिर से एक बार माधुरी दीक्षित के साथ नजर आएंगे, इस पर आपको क्या कहना है’ तो संजय दत्त इस सवाल को पूरा सुने बिना ही गुस्से में वहां से चले गए। इस दौरान संजय दत्त अपनी टीम को ही पीछे छोड़ कर तेजी से आगे चले गए।

बता दें कि, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के अफेयर के किस्से कभी बॉलीवुड के गलियारों में बेहद मशहूर थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। को-स्टार से लवर्स बने ये दो लोग आज एक-दूसरे के लिए एकदम अजनबी हो गए हैं। लेकिन इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि, संजय दत्त अब माधुरी दीक्षित का नाम तक सुनना पसंद नहीं करते।

बता दें कि, संजय और माधुरी ने ‘साजन’ और ‘खलनायक’ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया है। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गईं थीं, लेकिन ये अफेयर साल 1993 में अभिनेता की गिरफ्तारी के साथ खत्म हो गया।

देखिए वीडियो :

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का नाम सुनते ही भाग खड़े हुए बॉलिवुड अभिनेता संजय दत्त

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का नाम सुनते ही भाग खड़े हुए बॉलिवुड अभिनेता संजय दत्त, नहीं दिया कोई जवाबhttp://www.jantakareporter.com/hindi/sanjay-dutt-angry-on-the-question-madhuri-dixit/179531/

Posted by जनता का रिपोर्टर on Thursday, 5 April 2018

Previous articleकाला हिरण शिकार मामला LIVE: सलमान खान की जमानत पर सुनवाई आज, जानिए केस से जुड़ी अहम बातें
Next articleMore than 100 students fall ill due to food poisoning at Step by Step school in Noida