टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने कहा कि अपने पति से मिलना चाहती हैं, जो देहरादून से नई दिल्ली जाते हुए सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। बता दें कि शमी की कार 24 मार्च को एक ट्रक से टकरा गयी थी और उनके सिर में कुछ टांके लगे थे।समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक हसीन जहां ने कहा, ‘मेरी लड़ाई उन्होंने जो मेरे साथ किया है, उसके खिलाफ है। लेकिन मैं शारीरिक रूप से उन्हें घायल होते हुए नहीं देखना चाहती। वह भले ही पत्नी के रूप में मुझे नहीं चाहते हों। लेकिन मैं अब भी उन्हें प्यार करती हूं, क्योंकि वह मेरे पति हैं।’
हसीन जहां ने कहा, ‘मैं उनके जल्द ठीक होने की दुआ करूंगी।’ हसीन जहां ने कहा कि वह अपनी बेटी के साथ शमी से मिलने को बेताब हैं, लेकिन इस क्रिकेटर से संपर्क के सभी प्रयास विफल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने पति से संपर्क की कोशिश कर रही हूं, लेकिन वह अपने फोन पर मेरी काल का जवाब नहीं दे रहे। यहां तक की, उनके परिवार के सदस्य भी मुझे नहीं बता रहे हैं कि वह इस समय कहां हैं। मैं बेबस महसूस कर रही हूं।’
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी और उनके पत्नी हसीन के बीच का विवाद इस समय मीडिया की सुर्खियों में है। हसीन ने अपने पति पर हमला करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कोलकाता पुलिस ने हसीन की शिकायत के बाद शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा, आपराधिक धमकी और जहर के साथ नुकसान पहुंचाने, या सीधे-सीधे कहें तो हत्या करने के प्रयास का आरोप दर्ज किया है। हसीन ने शमी ही नहीं, बल्कि उनके भाई पर भी बलात्कार की कोशिश का आरोप लगाया है।