जब से बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने इस बात का खुलासा किया है कि, वह एक ‘दुर्लभ बीमारी’ से पीड़ित हैं। तभी से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है इरफान खान को ब्रेन कैंसर हुआ है। इस ख़बर के सोशल मीडिया पर फैलते ही बॉलीवुड स्टार्स और उनके फैंस उनके शीघ्र स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहें है। इसी बीच, वहीं इरफ़ान खान की खराब तबियत को लेकर बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पदुकोण भी चिंतित है।
file photo- Khabar IndiaTVस्पॉटबॉय.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, 11 मार्च को हॉल ऑफ़ फेम अवार्ड्स में पहुंची अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से जब इरफान की खराब सेहत के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘हमें हमेशा सभी की अच्छी सेहत की कामना करनी चाहिए, अगर इरफान की तबीयत अभी ठीक नहीं है तो हमें उनके लिए प्रार्थना करनी चाहिए और सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि हर किसी के लिए। मैं हमेशा अपने आसपास के लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं, पिछले कुछ सप्ताह मेरे लिए भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण रहे हैं, मुझे लगता है कि हम सभी को प्रार्थना करनी चाहिए।’
साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, ‘सच बताऊं तो इस समय मुझे नहीं पता इरफान कहां पर है और उनके साथ क्या हुआ है। जैसा की उन्होंने निवेदन किया है कि थोड़े समय बाद वह खुद बताएंगे कि उनके साथ क्या हुआ है, इसलिए उन्हें हमें फिलहाल थोड़े समय के लिए अकेला छोड़ना चाहिए, हमें उनकी निजता का सम्मान करना चाहिए।’
स्पॉटबॉय.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका पादुकोण और इरफ़ान खान, विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में साथ नज़र आने वाले हैं। दोनों इसी महीने फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे लेकिन इरफ़ान और दीपिका की ख़राब सेहत के चलते फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है। बता दें कि, इरफान ने कुछ दिनों पहले अपनी दुर्लभ बीमारी का जिक्र किया था और लोगों से अटकलें न लगाने का आग्रह भी किया था।
बता दें कि, इससे पहले अभी कुछ दिनों पहले ही ‘पीकू’ में निर्देशक के तौर पर अभिनेता के साथ काम कर चुके शूजीत ने कहा था कि इरफान उनके बहुत करीब हैं। उन्होंने बताया, मुझे लगता है कि इरफान पहले ही एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चुके हैं और उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में अटकलें नहीं लगाने को कहा है। वह एकमात्र अभिनेता हैं जिन्हें हमारे देश में हॉलीवुड स्टार कहा जाता है, जो शीर्ष निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं।
साथ ही उन्होंने कहा था कि, ‘मैं उनसे दो तीन बार मिल चुका हूं, वह फिर से बयान जारी करने वाले हैं। आपके सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा। वह एक शानदार व्यक्ति हैं, मैं उनके बहुत करीब हैं। कृपया चिंता मत कीजिए, वह अब ठीक हैं, वह जल्द ही बयान जारी करेंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘लेकिन कृपया, मैं हाथ जोड़कर कहता हूं कि अटकलें मत लगाइए।’
बता दें कि, इससे पहले अभिनेता इरफान खान की बीमारी को लेकर चल रहीं अफवाहों के बीच पहली बार इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर ने चुप्पी तोड़ी थी और उन्होंने सोशल मीडिया पर इरफान खान की बीमारी के बारे में बात की है और फैंस से दुआ करने के लिए कहा था।
देखिए वीडियो: