जब से बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने इस बात का खुलासा किया है कि, वह एक ‘दुर्लभ बीमारी’ से पीड़ित हैं। तभी से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है इरफान खान को ब्रेन कैंसर हुआ है। इस ख़बर के सोशल मीडिया पर फैलते ही बॉलीवुड स्टार्स और उनके फैंस उनके शीघ्र स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहें है। बीमारी को लेकर चल रहीं कई अफवाहों के बीच अब पहली बार इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर ने चुप्पी तोड़ी है। सुतापा सिकदर ने सोशल मीडिया पर इरफान खान की बीमारी के बारे में बात की है और फैंस से दुआ करने के लिए कहा।

सुतापा सिकदर ने फेसबुक पोस्ट कर लिखा कि, ‘मेरे पति और मेरा सबसे अच्छा दोस्त एक योद्धा है, इरफान बड़ी शिद्दत और जबरदस्त तरीके से हर कठिनाई से लड़ रहे हैं। मैं सभी लोगों संदेशों के जवाब ना दे पाने लिए माफी मांगती हूं, लेकिन मैं दुनिया भर से इरफान के लिए आई दुआओं, चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए हमेशा आभारी रहूंगी। मैं भगवान और इरफान की भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे भी एक योध्दा के रूप में तैयार कर दिया। मैं अभी इरफान की जिंदगी से लड़ाई पर ध्यान दे रही हूं, जिसे मुझे हर हाल में जीतना है।’
उनहोंने आगे लिखा कि, ‘यह जीत आसान नहीं होगी, लेकिन परिवार, दोस्तों और फैंस की शुभकामनाओं ने मुझे ना केवल मुझे आशावादी बल्कि जीत के लिए आश्वस्त भी कर दिया है। मुझे पता है कि जिज्ञासा चिंता को बढ़ाती है, लेकिन हमारी जिज्ञासा को यह बताता है कि यह क्या होना चाहिए। केवल यह जानने के लिए कि बीमारी क्या है, हम अपनी कीमती ऊर्जा बर्बाद ना करें। हम दुआएं करें कि इरफान जल्द ठीक हो जाएं, आप सभी के लिए मेरी विनम्र विनती है कि हम अपनी जीवन की गतिविधियों पर ध्यान लगाएं और इस लड़ाई में जीत के लिए जीवन का इंजॉय करें। हमारा परिवार भी जल्द ही आप सभी के साथ जीवन की मस्ती में शामिल होगा, आप सभी को तहे दिल से शुक्रिया।’
बता दें कि, उनका यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ख़बर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 60 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके वहीं, 500 के करीब लोग लाईक कर चुके है। जबकी, 240 से ज्यादा लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके है।
My best friend and my partner is a ‘warrior’ he is fighting every obstacle with tremendous grace and beauty. I…
Posted by Sutapa Sikdar on Friday, March 9, 2018
बता दें कि, सुतापा से पहले इरफान खान ने खुद सोमवार(5 मार्च) को ट्वीट करते हुए लिखा था कि, कभी-कभी आप जागते हैं और पाते हैं कि आपकी जिंदगी पूरी तरह से हिल चुकी है, बीते 15 दिन में मेरी जिंदगी सस्पेंस स्टोरी बन गई है। मुझे इसके बारे में अंदाजा भी नहीं था कि दुर्लभ कहानियों की तलाश करते-करते मुझे एक दुर्लभ बीमारी मिल जाएगी।
उन्होंने आगे लिखा था कि, हालांकि मैंने कभी आशा का दामन नहीं छोड़ा और हमेशा अपने पसंद के लिए लड़ाई लड़ी और हमेशा लड़ूंगा। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं और हम सब फिलहाल इस बीमारी से निकलने के अच्छे रास्ते तलाश रहे हैं। इस कोशिश के दौरान कृपया अटकलें न लगाएं क्योंकि एक सप्ताह-दस दिन के भीतर मैं खुद ही आपके साथ अपनी कहानी साझा करूंगा, तब तक मेरे लिए अच्छे की कामना करें।
— Irrfan (@irrfank) March 5, 2018
बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने इस बात का खुलासा किया है कि, वह एक ‘दुर्लभ बीमारी’ से पीड़ित हैं। तभी से बॉलीवुड स्टार्स और उनके फैंस उनके शीघ्र स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहें है।